मथुरा: मंगलवार की देर शाम तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन से पैर फिसल जाने की वजह से यात्री रेलवे ट्रैक पर जाकर फंस गया. आनन-फानन में जीआरपीएफ आरपीएफ की सहायता से यात्री को सुरक्षित बचाया गया. ट्रेन kb2 कोच में सवार 55 वर्षीय सुनील कुमार साहू स्टेशन पर पानी लेने के लिए उतरे थे, तभी पैर फिसल जाने की वजह से ट्रैक पर जा गिरे.
मंगलवार की देर शाम मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर ट्रेन नंबर 12724 तेलंगाना एक्सप्रेस दिल्ली से झांसी की ओर जा रही थी. ट्रेन के B2 कोच में सवार सुनील कुमार साहू पानी लेने के लिए ट्रेन से उतरा थे, तभी अचानक सुनील कुमार का पैर फिसल गया और वे रेलवे ट्रैक पर जा गिरे. आनन-फानन में तेलंगाना एक्सप्रेस ट्रेन को रोककर यात्री सुनील कुमार साहू को सुरक्षित बचाया गया.
GRPF RPF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन
मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर 1 पर यात्री के गिरने की सूचना जीआरपी और आरपीएफ के जवानों को तत्काल मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जीआरपीएफ के जवानों ने पूरी सतर्कता के साथ रेलवे ट्रैक पर फंसे यात्री को सुरक्षित बाहर निकाला. दरअसल, सुनील कुमार साहू रेलवे ट्रैक पर गिरे थे. तभी आधी ट्रेन उसके ऊपर से होकर गुजर गई सुनील कुमार को हल्की-फुल्की खरोच आई है. सुनील कुमार का उपचार होने के बाद झांसी के लिए रवाना कर दिया गया. गौरतलब है कि जीआरपी आरपीएफ की सतर्कता के चलते यात्री को सुरक्षित बचा लिया गया.
इसे भी पढ़ें- मालगाड़ी की चपेट में आने से दो सगे भाईयों की दर्दनाक मौत