ETV Bharat / state

मथुरा में 4 विदेशी नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिव...जारी की गई गाइडलाइन

मथुरा में 4 विदेशी नागरिक हुए कोरोना पॉजिटिव. विदेशी नागरिकों के लिए जारी की गई गाइडलाइन. विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद वृंदावन के छाया धाम को किया गया सील.

मथुरा में 4 विदेशी नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिव
मथुरा में 4 विदेशी नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 7:52 PM IST

मथुरा : धर्म की नगरी वृंदावन में एक बार फिर करोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में मथुरा में बीते तीन दिनों में 4 विदेशी नागरिकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज रशिया, फ्रांस, स्पेन और अमेरिका के रहने वाले हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वृंदावन के छाया धाम परिसर को सील कर दिया गया है. विदेशी नागरिकों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron) की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विदेशी नागरिकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, विदेश से घूमने आने वाले नागरिकों को अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी. इसके अलावा पिछले दस दिनों की यात्रा के दस्तावेज दिखाने होंगे.

मथुरा में 4 विदेशी नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिव


स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई टेस्टिंग
वृंदावन क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग क्षमता बढ़ा दी गई है. हर रोज 200 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग ली जा रही है. बता दें कि कृष्ण भक्त विदेशी नागरिक वृंदावन के मंदिर आश्रम और होटल में रुके हुए हैं. यह विदेशी नागरिक अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और जर्मनी के हैं. वहीं कुछ विदेशी नागरिक टूरीस्ट वीजा लेकर मथुरा घूमने आते हैं. पिछले तीन दिनों में 4 विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बड़ी हुई है.

इसे पढ़ें- मथुरा में 3 विदेशी नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिव, नए वेरिएंट की आशंका से मचा हड़कंप


सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने बताया वृंदावन के आश्रम में एक और विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पिछले तीन दिनों में 4 विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वृंदावन में विदेशी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में सभी धर्मशाला, होटल और मंदिर के प्रबंधकों से कहा गया है कि विदेश से आने वाले नागरिकों की सैंपलिंग टेस्टिंग कराई जाए. इसके अलावा विदेशी नागरिक पिछले 10 दिनों का डाटा प्रस्तुत करें. वृंदावन के छाया धाम को फिलहाल सील कर दिया गया है.

इसे पढे़ं- Coronavirus Omicron Variant : लखनऊ एयरपोर्ट पर होगा यात्रियों का नि:शुल्क RT-PCR टेस्ट

मथुरा : धर्म की नगरी वृंदावन में एक बार फिर करोना संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. इसी क्रम में मथुरा में बीते तीन दिनों में 4 विदेशी नागरिकों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. कोरोना संक्रमित पाए गए मरीज रशिया, फ्रांस, स्पेन और अमेरिका के रहने वाले हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए वृंदावन के छाया धाम परिसर को सील कर दिया गया है. विदेशी नागरिकों में कोरोना संक्रमण मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मचा हुआ है. कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन(Omicron) की आशंका को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने विदेशी नागरिकों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है. जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार, विदेश से घूमने आने वाले नागरिकों को अपनी कोरोना जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करनी होगी. इसके अलावा पिछले दस दिनों की यात्रा के दस्तावेज दिखाने होंगे.

मथुरा में 4 विदेशी नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिव


स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ाई टेस्टिंग
वृंदावन क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग ने टेस्टिंग क्षमता बढ़ा दी गई है. हर रोज 200 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग ली जा रही है. बता दें कि कृष्ण भक्त विदेशी नागरिक वृंदावन के मंदिर आश्रम और होटल में रुके हुए हैं. यह विदेशी नागरिक अमेरिका, फ्रांस, इंग्लैंड, स्पेन, ऑस्ट्रेलिया, नीदरलैंड और जर्मनी के हैं. वहीं कुछ विदेशी नागरिक टूरीस्ट वीजा लेकर मथुरा घूमने आते हैं. पिछले तीन दिनों में 4 विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की चिंता बड़ी हुई है.

इसे पढ़ें- मथुरा में 3 विदेशी नागरिक मिले कोरोना पॉजिटिव, नए वेरिएंट की आशंका से मचा हड़कंप


सीएमओ डॉ. रचना गुप्ता ने बताया वृंदावन के आश्रम में एक और विदेशी नागरिक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. पिछले तीन दिनों में 4 विदेशी नागरिकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. वृंदावन में विदेशी नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है. एडवाइजरी में सभी धर्मशाला, होटल और मंदिर के प्रबंधकों से कहा गया है कि विदेश से आने वाले नागरिकों की सैंपलिंग टेस्टिंग कराई जाए. इसके अलावा विदेशी नागरिक पिछले 10 दिनों का डाटा प्रस्तुत करें. वृंदावन के छाया धाम को फिलहाल सील कर दिया गया है.

इसे पढे़ं- Coronavirus Omicron Variant : लखनऊ एयरपोर्ट पर होगा यात्रियों का नि:शुल्क RT-PCR टेस्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.