मथुराः जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के तहत एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक दादी पर पोती को आग के हवाले करने का आरोप लगा है. वजह सिर्फ इतनी थी कि वो बर्थडे पार्टी में गई थी और लौटने में देर हो गई. इसी बात से नाराज दादी ने किशोरी के चरित्र पर सवाल उठाते हुए मिट्टी का तेल डालकर उसे आग के हवाले कर दिया. जिसकी वजह से उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई.
दरअसल 14 साल की किशोरी राधा अपने पिता सुभाष की मौत के बाद अपनी दादी रामदेवी के यहां रह रही थी. आरोप है कि 10 मार्च को राधा अपनी इसी दोस्त की बर्थडे पार्टी में गई हुई थी. लौटते वक्त राधा को काफी रात हो गई जैसे ही राधा घर पहुंची तो दादी रामदेवी ने राधा के चरित्र पर सवाल उठाते हुए राधा के साथ जमकर कहासुनी की. जिसके बाद गुस्साई दादी ने मिट्टी का तेल डालकर राधा को आग के हवाले कर दिया और खुद घर के बाहर निकल आई.
स्थानीय लोगों के मुताबिक राधा अपने बचाव में इधर-उधर भागने हुए काफी चीखी चिल्लाई. जिसके बाद स्थानीय लोगों ने राधा की हालत देख इसकी जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने राधा को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने राधा को आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती करा दिया. जहां गुरुवार को राधा की मौत हो गई. जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी.
स्थानीय लोगों का कहना है कि दादी रामदेवी मानसिक रूप से बीमार है. वो किसी को भी अपने घर के भीतर नहीं आने देती थी. घर को रामदेवी ने कबाड़ की तरह बना रखा है. वो राधा के साथ भी काफी गलत व्यवहार रखती थी.
इसे भी पढ़ें- मेरठ के शातिर बदमाश अफजाल को SOG ने किया अरेस्ट, हरिद्वार में सिपाही पर किया था जानलेवा हमला
वहीं जब इस संबंध में क्षेत्र अधिकारी नगर अभिषेक तिवारी से बात की गई, तो उन्होंने बताया कि संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसी 14 साल की राधा की उपचार के दौरान आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई है. स्थानीय लोगों ने राधा की दादी पर ही आग लगाने का आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है कि आखिर राधा की मौत की वजह क्या है.
क्राइम पर ईटीवी भारत की खास सीरीज़ यूपी का 'माफिया राज'
वहीं मृतक किशोरी की दादी रामदेवी से इस संबंध में बात की गई तो उन्होंने बताया कि राधा गैस चूल्हे पर चाय बना रही थी. इसी दौरान वो आग से झुलस गई. गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. लोगों का मेरे ऊपर आरोप लगाना गलत है.