मथुरा: प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के दौरे का आज दूसरा दिन है. बुधवार की सुबह राज्यपाल गोवर्धन पहुंची. वहां उन्होंने दुग्ध अभिषेक और दानघाटी मंदिर में पूजा अर्चना किया. इसके बाद गोल्फ गाड़ी से गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के लिए उनका काफिला निकला. इसके लिए जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.
बरसाना के राधा रानी मंदिर जाएंगी राज्यपाल
प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल बरसाना के प्राचीन राधा रानी मंदिर में दर्शन करने पहुंचेंगी . राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. बुधवार सुबह 10:30 बजे वह बरसाना के लिए रवाना होंगी. जनपद में राज्यपाल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मंगलवार को राज्यपाल दो दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंची है.