मथुरा: पूरे प्रदेश में गोवर्धन पूजा का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन सबसे खास है मथुरा शहर के महाविद्या कॉलोनी में बने गोवर्धन महाराज. यह गोवर्धन महाराज 51 फीट लंबे हैं, जिसे 35 कारीगरों ने कड़ी मेहनत के बाद आकर्षक रूप दिया है. यहां दूर दराज से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गोवर्धन महाराज की पूजा की. यहां पर श्री गिर्राज पूजा समिति द्वारा 25वां गोवर्धन तैयार किया गया.
35 कारीगर मिलकर तैयार करते हैं गोबर्धन
कारीगर प्रदीप ने बताया कि सुबह से ही गोवर्धन बनाते हैं. करीब 20 साल से मैं गोवर्धन तैयार कर रहा हूं और इससे पहले मेरे पिताजी मथुरा महाविद्या कॉलोनी में गोवर्धन तैयार करने के लिए आते थे. इसे सुंदर रूप देने के लिए 35 कारीगर लगाए जाते हैं.