मथुरा: कोसीकला थाना क्षेत्र में बरसाना रोड पर शनिवार देर रात पुलिस को बदमाश के बारे में सूचना मिली. पुलिस की पीआरवी वैन ने बदमाश का पीछा किया. इसी दौरान बदमाश ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
क्या है पूरा मामला
- बरसाना रोड पर शनिवार देर रात स्थानीय लोगों ने शातिर अपराधियों के होने की सूचना दी.
- पुलिस को पता चला कि बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं.
- पुलिस की पीआरवी अपराधियों का पीछा किया.
- पुलिस की गाड़ी आती देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया.
- इसमें पीआरवी में तैनात अमजद खान सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए.
अपराधी होने की सूचना पुलिस को मिली. पीछा करते समय अपराधियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें एक सिपाही घायल हो गया है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उनकी तलाश की जा रही है.
आदित्य कुमार शुक्ला, एसपी देहात.