मथुरा: वृदावन नगरी के सप्तदेवालयों में भगवान जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों के मध्य धूमधाम से मनाया गया .शाम को रथ यात्रा निकाली गई .रथयात्रा नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई ज्ञान गुदड़ी स्थित श्री गोपी उद्धव संवाद स्थल पर पहुंची .जहां पर परिक्रमा व कुछ देर विश्राम के बाद मंदिर पर आकर संपन्न हुई .रथ यात्रा के दौरान मार्ग में जगह-जगह भक्तजनों ने में विराजमान देवों का पूजन व पुष्प वर्षा कर रथ यात्रा का भव्य स्वागत किया.
- वृंदावन में रथयात्रा के दौरान भगवान भ्राता बलभद्र और बहन सुभद्रा को विराजमान कर शोभा यात्रा आरंभ की.
- वृंदावन में रथयात्रा महोत्सव में भक्तों द्वारा जय जगन्नाथ जय बलराम के गगनभेदी जयकारों से गुंज उठा वृंदावन.
- कान्हा की नगरी जगन्नाथ में परिक्रमा मार्ग जगन्नाथ घाट स्थित जगन्नाथ मंदिर में ठाकुर जी की पूजा अर्चना हुई.
- सायं काल में भक्तों ने सुसज्जित तीन रथो में भगवान के दर्शनों का पुण्य कमाया.