मथुरा: शहर के रेजीडेंसी गार्डन में चार दिवसीय मार्शल आर्ट शिविर लगाया गया. इसमें महिलाओं को आत्मरक्षा के गुण सिखाए गए. महिलाओं और छात्राओं ने बचाव और हमले दोनों के गुण सीखे. ये शिविर बृज यातायात एवं पर्यावरण जागरुकता समिति के तत्ववाधान में लगाया गया.
महिलाओं ने सीखी मार्शल आर्ट
- बृज यातायात एवं पर्यावरण जागरुकता समिति ने महिलाओं और छात्रों के लिए चार दिवसीय मार्शल आर्ट शिविर लगाया.
- शिविर में 15 महिलाएं और स्कूली छात्राओं ने नए-नए तरीके से आत्मनिर्भर होने के गुण सीखे.
- स्कूली छात्रा ओजस्वी शर्मा ने बताया कि हम लोगों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए कैंप लगाया गया है.
- कैंप के माध्यम से मार्शल आर्ट की सहायता से अपनी रक्षा करना सीखा.
- छात्राओं ने खुद के बचाव के उदाहरण भी पेश किए.
ये भी पढ़ें: मथुराः दिल्ली के रामलीला मैदान होने वाली रैली के लिए जिला कांग्रेस कमेटी कर रही तैयारी