मथुरा: जिले में हावड़ा (पश्चिम बंगाल) की रहने वाली तपोशी नामक युवती घर से बिना बताए बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने चली आई. युवती को सड़क पर अकेले घूमती हुई पुलिस ने देखा तो संदिग्ध प्रतीत होने पर युवती से पूछताछ करने लगी. मामले की पूरी जानकारी होने पर पुलिस ने इसकी सूचना युवती के परिजनों को दी. सूचना पाकर वृंदावन पहुंचे परिजन युवती को समझा-बुझाकर अपने साथ वापस घर ले गये.
घर से बिना बताए बांके बिहारी के दर्शन करने चली आई युवती
वृंदावन जहां हर कोई अपने लाडले को निहारने की लालसा लिए खिंचा चला आता है, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी होते हैं जो उनको साक्षात पाने की चाहत रखते हैं. ऐसी ही चाहत लिए पश्चिम बंगाल की रहने वाली 22 वर्षीय युवती तपोशी गांगुली वृंदावन चली आई. कोलकाता से वृंदावन आई युवती को जब स्थानीय पुलिस ने सड़क पर अकेला घूमता देखा तो, संदिग्ध होने पर उससे पूछताछ की. पुलिस को पता चला कि युवती घर से बिना बताए वृंदावन दर्शनों के लिए निकल आई है.
पुलिस ने मामले की सूचना युवती के पिता विश्वनाथ गांगुली को दी. युवती के पिता से पता चला कि वह उसके गुम हो जाने की तहरीर संबंधित थाने में दर्ज कराई थी. वृंदावन पहुंचे युवती के पिता ने जब अपनी पुत्री को सुरक्षित देखा तो उनकी आंखे नम हो गईं. वहीं युवती के पिता विश्वनाथ गागुंली ने उत्तर प्रदेश पुलिस की प्रशंसा करते हुए नजर आए.
इसे भी पढ़ें:- मथुरा: पूजा स्थल पर असामाजिक तत्वों ने लगाई आग, नाराज संत ने पेड़ पर चढ़कर दी आत्महत्या की धमकी