मथुरा: ऑनलाइन ठगी के मामले आए दिन सामने आते रहते हैं. इसके बावजूद भी लोग सबक लेने के बजाय जरा सी लालच में आकर अपनी जमा पूंजी भी गंवा बैठते हैं. ऐसा ही एक मामला धर्म नगरी वृंदावन में सामने आया है. यहां मोबाइल सिम की वैलिडिटी बढ़वाने के लिए ऑनलाइन रिचार्ज करवाने पर एक व्यक्ति को एक लाख तीस हजार रुपये का चूना लग गया. पीड़ित द्वारा पुलिस को तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की गई है. वहीं पुलिस ने पीड़ित की तहरीर लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है.
वृंदावन थाना के अंतर्गत केशीघाट क्षेत्र निवासी अमिताब गुप्ता के अनुसार, 31 मई को एक व्यक्ति ने उनके मोबाइल फोन पर काॅल करके खुद को टेलिकाॅम कंम्पनी का कर्मचारी बताते हुए 11 रुपये का रीचार्ज करने पर मोबाइल सिम की वैलिडिटी बढ़ाने का ऑफर दिया. आरोप है कि ऑनलाइन रिचार्ज करते ही उक्त काॅलर ने उनका फोन हैक कर लिया और उनके दो बैंक अकाउंट से 5 बार में एक लाख 30 हजार रुपये ट्रांसफर कर लिए.
इसे भी पढ़ें: तेल माफिया की पांच करोड़ से अधिक की संपत्ति कुर्क
अमिताब गुप्ता ने बताया कि इस घटना के बाद मेरे द्वारा अपना एटीएम बंद कराया गया और बैंक में फोन करके भी सूचना दी गई. जो अकाउंट में पैसे बचे हुए थे, उसको दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर करा दिया. मेरे द्वारा पुलिस को तहरीर दे दी गई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.