मथुरा: बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे पर एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई. इससे बस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया.
क्या है पूरा मामला
- बलदेव थाना क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेस वे माइल संख्या 139 पर सोमवार की सुबह एक तेज रफ्तार प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई.
- इससे बस में सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
- मरने वालों में दो पुरुष और दो महिलाएं हैं.
- घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया. साथ ही पुलिस ने मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
'हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिसमे दो महिलाएं और दो पुरुष हैं, जबकि करीब 25 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उपचार के लिए आगरा भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस ने मृतकों के शवों को भी पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. बस सवार लोग मध्य प्रदेश के भिंड, मुरैना के रहने वाले हैं'.
- इंद्रपाल सिंह, दरोगा बलदेव