मथुरा: खाद्य विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुखबिर की सूचना पर गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयसिंह पुरा क्षेत्र में 2 से 3 लाख रुपये के नकली मसाले की खेप जब्त की है. लंबे समय से आरोपी नकली मसाले बनाकर बाजार में उतार रहे थे. सूचना के आधार पर खाद्य विभाग द्वारा कार्रवाई करते हुए नकली मसालों के जखीरे को जब्त कर लिया है. विभाग ने कार्रवाई करते हुए मसाले की नकली फैक्ट्री को सील कर दिया है. पुलिस टीम कार्रवाई में जुटी हुई है.
मसाले की नकली फैक्ट्री को किया गया सील. खाद्य विभाग ने फैक्ट्री को किया सीलदरअसल, खाद्य विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी कि लंबे समय से गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयसिंहपुर क्षेत्र में नकली मसाले बनाने की फैक्ट्री धड़ल्ले से चल रही है. इसके बाद सूचना के आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने पुलिस बल के साथ छापेमारी की. टीम ने कार्रवाई करते हुए दो से तीन लाख रुपये के नकली मसालों की खेप जब्त करते हुए नकली मसाले बनाने की फैक्ट्री को सील कर दिया है. वहीं खाद्य विभाग नकली मसाले बनाने वाले आरोपियों के तार जोड़ने में लगी हुई है. आगामी त्योहारों के मद्देनजर खाद्य विभाग मथुरा हरकत में आ गया है, जिसके चलते खाद्य विभाग द्वारा मुखबिर की सूचना पर गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जयसिंह पुरा से लाखों रुपये के नकली मसाले की खेप जब्त की गई है.
पढ़ें- होलिका की प्रतिमा बनाने में जुटे मथुरा के कारीगर, 28 फरवरी को रखी जाएंगी प्रतिमाएं