मथुरा: जैसे-जैसे त्योहार नजदीक आते हैं, वैसे-वैसे मिलावट खोर अपने काम में लग जाते हैं. मिठाइयों में मिलावट करने का कारोबार जोरों-शोरों से चलने लगता है. इसी को मद्देनजर रखते हुए खाद्य विभाग ने जनपद में चार टीमों का गठन किया है. इनके द्वारा अलग-अलग जगह पर जाकर छापामार की कार्रवाई की जा रही है. मिठाइयों के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
खाद्य विभाग ने की छापामार कार्रवाई
- छाता तहसील के शेरगढ़ कस्बे में खाद्य विभाग की टीम ने मिठाइयों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई की.
- खाद्य विभाग की अचानक हुई इस कार्रवाई से मिठाई विक्रेताओं में हड़कंप मच गया.
- कई मिठाई विक्रेता अपनी दुकानों को बंद कर रफूचक्कर हो गए.
- खाद्य विभाग की कार्रवाई के दौरान दुकानों से मिठाई और दूध के सैंपल लिए गए.
इसे भी पढ़ें:- बाराबंकी में अधिकारी परेशान, उद्यान विभाग द्वारा मंगवाए गए आलू बीज को नहीं खरीद रहे किसान
साथ ही मिठाई विक्रेताओं को हिदायत दी गई कि किसी भी तरह की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. आने वाले त्योहारों पर लोगों को शुद्ध मिठाई उपलब्ध कराई जाए, ताकि लोगों का स्वास्थ्य ठीक रहे. किसी प्रकार की कोई बीमारी न फैल सके और न ही किसी व्यक्ति को दूषित मिठाई खाने से हानि हो. मिठाई, दुग्ध पदार्थों इत्यादि में किसी प्रकार की मिलावट बर्दाश्त नहीं की जाएगी. ऐसा करने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी.