ETV Bharat / state

मथुरा: खाद्य विभाग ने नकली मसाला बनाने वाली फैक्टरी पर मारा छापा, मिलावटी मसाले जब्त

मथुरा में खाद्य विभाग ने होली के त्योहार को देखते हुए मिलावट खोरों के खिलाफ सक्रियता बढ़ा दी है. खाद्य विभाग की टीम ने इसी के तहत रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में मिलावटी मसालों पर छापामार कार्रवाई करते हुए लाखों रुपए के मिलावटी मसालों को जब्त किया है.

author img

By

Published : Feb 28, 2020, 9:11 AM IST

etvbharat
मिलावट खोरों के खिलाफ खाद्य विभाग ने की कार्रवाई.

मथुरा: होली का त्योहार नजदीक आते ही मुनाफाखोर सक्रिय हो गये हैं. होली को देखते हुए मिलावट खोरों ने अपनी सक्रियता और भी तेज कर दी है. इसी के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया से लाखों रुपए के मिलावटी मसालों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा है.

मिलावट खोरों के खिलाफ खाद्य विभाग ने की कार्रवाई.

त्योहारों के आते ही मुनाफा खोर सक्रिय हो जाते हैं. और चंद मुनाफे के लिए लोगों की जान और सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते. इसी सिलसिले में मुखबिर की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने थाना रिफाइनरी क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में छापामार कार्रवाई करते हुए मिलावटी मसालों को जब्त किया है. खाद्य विभाग ने कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में नकली मसाले और एक्सपायरी डेट के मसाले जब्त किये हैं.

खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में एक नकली मसाले बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. विभाग ने भारी मात्रा में नकली मसाले जब्त किए हैं. खाद्य विभाग को सूचना मिल रही थी की फैक्ट्री में लंबे समय से नकली मसाले बनाने का कार्य चल रहा था. जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने औचक कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मिलावटी मसाले और एक्सपायरी डेट के मसाले बरामद किये हैं. जिन्हें यह लोग बाजार में बड़ी आसानी से खपा दिया करते थे.

सूचना मिल रही थी कि मिलावटी मसाले बनाए जा रहे हैं. साथ ही एक्सपायरी डेट के मसालों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां आकर देखा तो बड़ी मात्रा में मिलावटी सेंधा नमक, हल्दी, लाल मिर्च और धनिया का बड़ा भंडार मिला है. खाद्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

सोमनाथ, खाद्य अधिकारी

इसे भी पढ़ें- मथुराः साधु-संतों ने श्रद्धालुओं के साथ जमकर खेली होली

मथुरा: होली का त्योहार नजदीक आते ही मुनाफाखोर सक्रिय हो गये हैं. होली को देखते हुए मिलावट खोरों ने अपनी सक्रियता और भी तेज कर दी है. इसी के मद्देनजर खाद्य विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया से लाखों रुपए के मिलावटी मसालों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजा है.

मिलावट खोरों के खिलाफ खाद्य विभाग ने की कार्रवाई.

त्योहारों के आते ही मुनाफा खोर सक्रिय हो जाते हैं. और चंद मुनाफे के लिए लोगों की जान और सेहत के साथ खिलवाड़ करने से भी नहीं चूकते. इसी सिलसिले में मुखबिर की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने थाना रिफाइनरी क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में छापामार कार्रवाई करते हुए मिलावटी मसालों को जब्त किया है. खाद्य विभाग ने कार्रवाई के दौरान फैक्ट्री में नकली मसाले और एक्सपायरी डेट के मसाले जब्त किये हैं.

खाद्य विभाग ने कार्रवाई करते हुए रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत इंडस्ट्रियल एरिया में एक नकली मसाले बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. विभाग ने भारी मात्रा में नकली मसाले जब्त किए हैं. खाद्य विभाग को सूचना मिल रही थी की फैक्ट्री में लंबे समय से नकली मसाले बनाने का कार्य चल रहा था. जिस पर खाद्य विभाग की टीम ने औचक कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मिलावटी मसाले और एक्सपायरी डेट के मसाले बरामद किये हैं. जिन्हें यह लोग बाजार में बड़ी आसानी से खपा दिया करते थे.

सूचना मिल रही थी कि मिलावटी मसाले बनाए जा रहे हैं. साथ ही एक्सपायरी डेट के मसालों का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां आकर देखा तो बड़ी मात्रा में मिलावटी सेंधा नमक, हल्दी, लाल मिर्च और धनिया का बड़ा भंडार मिला है. खाद्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

सोमनाथ, खाद्य अधिकारी

इसे भी पढ़ें- मथुराः साधु-संतों ने श्रद्धालुओं के साथ जमकर खेली होली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.