मथुराः बीते 24 अगस्त को रिफाइनरी थाना क्षेत्र में खाद व्यापारी के साथ हुई लूट के मामले में पुलिस ने गुरुवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी फरार चल रहा है, जिसे पुलिस जल्द गिरफ्तार करने की बात कह रही है. पुलिस का कहना है कि ये बदमाश पहले भी कई ऐसी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं.
मामले का खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गौरव ग्रोवर ने बताया कि जिले के थाना रिफाइनरी क्षेत्र के में 24 अगस्त को एक खाद व्यापारी के घर से सूचना प्राप्त हुई थी कि उनकी दुकान पर रखा हुआ गुल्लक कुछ लोग उठाकर ले गए हैं. तत्काल इसकी सूचना कंट्रोल रूम के माध्यम से पूरे जनपद और अन्य जनपद के पुलिस कर्मियों को दी गई. घेराबंदी करते हुए जनपद आगरा के फतेहपुर सीकरी से इन बदमाशों को एनकाउंटर किया गया, तो यह अपनी लाल रंग की वैगनआर गाड़ी और जो गुल्लक दुकान से लूटी गई थी, फेंक कर भाग गए थे.
इस संबंध में घटना के अनावरण के लिए टीमें लगाई गई थीं. इस मामले में 5 व्यक्तियों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें से एक बाल अपराधी भी शामिल है. यह पहले से कई घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. यह दुकानों पर जाकर के दुकानदार का ध्यान भटका कर दुकान पर पड़ी कोई भी कीमती चीज गल्ले में पड़ा हुआ कैश लेकर फरार हो जाया करते थे. इस बार इनके द्वारा पैसे के साथ-साथ गुल्लक भी लूट ली गई थी और आगे चलकर यह और भी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकते थे. घटना में अभी भी एक व्यक्ति फरार चल रहा है.