ETV Bharat / state

आंधी से गिरी छत, पांच गंभीर रूप से घायल - mathura police

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक मकान की छत गिरने से पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में चार बच्चे भी शामिल हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है.

गंभीर रूप से घायल
गंभीर रूप से घायल
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 8:13 PM IST

मथुरा : वृंदावन के गांव चौमुंहा में पड़ोसी की दीवार गिरने से एक मकान की छत गिर गई. छत गिरने से घर के अंदर बैठे परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. देर शाम आए आंधी तूफान से जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी काफी नुकसान हुआ है. कहीं बिजली के खंभे उखड़ कर गिर गए तो कहीं कई पेड़ भी टूट कर गिर पड़े. आंधी में कई पक्षियों के भी मारे जाने की सूचना है.

सभी घायल अस्पताल में भर्ती

मंगलवार को आए तेज आंधी तूफान से एक मकान पर पड़ोसी की दीवार गिरने से मकान के नीचे दबकर एक महिला सहित चार बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. दीवार गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंची जैत पुलिस से सभी घायलों को उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार गांव जैत में मंगलवार के दिन आये तेज आंधी तूफान से इंद्रपाल ठाकुर के मकान की दीवार महेंद्र जाटव पुत्र करुआ जाटव की छत के ऊपर भरभराकर गिर पड़ी. छत पर दीवार गिरते ही महेंद्र जाटव की छत गिर गई. हादसे में उसकी पत्नी छबीली 45 वर्ष, पुत्री तुलसी 10 वर्ष, अनीता 14 वर्ष, शालू 6 वर्ष और बेटा मनोज दब गए. दीवार गिरने की आवाज से आस-पड़ोस में चीख-पुकार मच गई. हर कोई दीवार के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़ा. सूचना पर पहुंची जैत पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया.

इसे भी पढ़े: मथुरा के बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली

मथुरा : वृंदावन के गांव चौमुंहा में पड़ोसी की दीवार गिरने से एक मकान की छत गिर गई. छत गिरने से घर के अंदर बैठे परिवार के 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. देर शाम आए आंधी तूफान से जनपद के अन्य क्षेत्रों में भी काफी नुकसान हुआ है. कहीं बिजली के खंभे उखड़ कर गिर गए तो कहीं कई पेड़ भी टूट कर गिर पड़े. आंधी में कई पक्षियों के भी मारे जाने की सूचना है.

सभी घायल अस्पताल में भर्ती

मंगलवार को आए तेज आंधी तूफान से एक मकान पर पड़ोसी की दीवार गिरने से मकान के नीचे दबकर एक महिला सहित चार बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए. दीवार गिरने की सूचना पर मौके पर पहुंची जैत पुलिस से सभी घायलों को उपचार के लिए मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. मिली जानकारी के अनुसार गांव जैत में मंगलवार के दिन आये तेज आंधी तूफान से इंद्रपाल ठाकुर के मकान की दीवार महेंद्र जाटव पुत्र करुआ जाटव की छत के ऊपर भरभराकर गिर पड़ी. छत पर दीवार गिरते ही महेंद्र जाटव की छत गिर गई. हादसे में उसकी पत्नी छबीली 45 वर्ष, पुत्री तुलसी 10 वर्ष, अनीता 14 वर्ष, शालू 6 वर्ष और बेटा मनोज दब गए. दीवार गिरने की आवाज से आस-पड़ोस में चीख-पुकार मच गई. हर कोई दीवार के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए दौड़ पड़ा. सूचना पर पहुंची जैत पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया.

इसे भी पढ़े: मथुरा के बरसाना में खेली गई लट्ठमार होली

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.