मथुरा : वृंदावन थानाक्षेत्र के अंतर्गत इस्कॉन मंदिर के नजदीक स्थित आईओपी कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब कॉलेज के दो छात्र गुट आपस में भिड़ गए. इसके बाद बाहर से आए कुछ युवकों द्वारा झगड़े के दौरान जमकर फायरिंग की गई.
घटना की जानकारी लगते ही सूचना पाकर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. वहीं, कॉलेज के छात्रों ने आरोपी युवकों में से एक युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया. फिलहाल पुलिस कॉलेज प्रशासन द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पूरे मामले की जांच कर रही है.
जानकारी देते हुए आईओपी कॉलेज के प्रधानाचार्य वी.के गौतम ने बताया कि वह अपने कार्यालय में बैठे हुए थे. उसी समय एक कर्मचारी ने आकर सूचना दी कि बाहर बच्चों में झगड़ा हो रहा है. जब बाहर निकलकर देखा तो एक युवक फायरिंग करते दिखा. छात्रों की भगदड़ मची हुई थी.
यह भी पढ़ें : पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार, पढ़ें पूरी खबर
इसी बीच एक युवक भाग रहा था जिसके पीछे कॉलेज के छात्र भागे और उसे पकड़ लिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पकड़े गए आरोपी युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बताया कि जिन लोगों द्वारा फायरिंग की गई, वह बाहर के युवक हैं.
उन्होंने कहा कि कॉलेज की एक छात्रा है जिसका भाई आरोपी युवकों में से एक है. पूछताछ में छात्रा ने बताया कि उसका उसके भाई से कोई संबंध नहीं है. किस कारण से यह मामला हुआ, कुछ पता नहीं चल सका है.
फिलहाल पुलिस द्वारा एक आरोपी युवक को हिरासत में लेकर मामले की जांच की जा रही है. बताया जाता है कि छात्रों के दो गुटों में पुराना विवाद चला आ रहा था. इसके चलते एक छात्र गुट ने बाहर से कुछ युवकों को बुला लिया. इसके बाद मारपीट और फायरिंग की घटना सामने आई है.