मथुराः जिले के हाईवे थाना क्षेत्र में अंतर्गत शनिवार रात ट्रांसपोर्ट नगर स्थित टायरों के गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में भीषण आग लग गई. आग लगने से लाखों रुपये के टायर जलकर खाख हो गए. आग लगने आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना पाकर फायरबिग्रेड की गाड़िया और हाईवे थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और आग बुझाने में जुट गई. फायरबिग्रेड गाड़ियों ने घंटे भर की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
गोदाम कर्मचारी अबरार ने बताया कि देर रात गोदाम में आग लगने की सूचना मिली थी. आनन-फानन में वह गोदाम पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. इस दौरान उनके द्वारा भी आग पर काबू पाने की प्रयास किए जाने लग. कुछ देर बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. 5 से 6 फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के चलते करीब 2 से ढाईं लाख रुपये के टायर जलकर राख हो गए. आग किन कारणों से लगी अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है.
पढ़ेंः सिद्धार्थनगर में भीषण सड़क हादसा, 9 की मौत, मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख का मुआवजा
बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में पुराने टायर मरम्मत कर बिक्री किए जाते थे. इस टायर स्टॉक गोदाम के भरतपुर गेट निवासी ऑनर कासिम और भैसा गोदाम निवासी शहीद थे. इन दोनों के स्टॉक गोदाम में आग लगने से दो से ढाईं लाख रुपये के टायर जलकर राख हो गए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप