मथुरा: वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्री कृष्ण शरणम कॉलोनी में बीती रात्रि एक फ्लैट में आग लग गई.आग लगने से पूरी बिल्डिंग में हड़कंप मच गया. आग की सूचना पर बिल्डिंग के सभी लोग अपने फ्लैटों को छोड़कर बिल्डिंग के बाहर आ गए. सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक फ्लैट में रखा हुआ सारा सामान जलकर राख हो गया. बताया जा रहा है कि कुछ लोगों द्वारा फ्लैट में बैठकर ताश खेला जा रहा था और शराब के साथ हुक्के का सेवन किया जा रहा था. इस दौरान हुक्के से निकली चिंगारी से पूरे फ्लैट में आग लग गई. आग लगते ही फ्लैट में मौजूद लोग फरार हो गए.
अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा ने बताया कि श्री कृष्ण शरणम हाई राइज बिल्डिंग में आग लगने की सूचना पर मौके पर फायर सर्विस पहुंची. यहां पर कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना भी मिली थी. मौके पर पहुंचकर देखा तो एक फ्लैट के अंदर आग लगी हुई थी, जिसे पहले बुझाया गया और आग को फैलने से रोका गया. फ्लैट के अंदर जो घरेलू सामान था वह आग के चलते पूरी तरह से जल चुका था.
इसे भी पढे़-मिठाई दुकान के सिलेंडर में आग लगने से मची अफरा-तफरी
आग लगने का मुख्य कारण हुक्का पाया गया है. हुक्के के अंदर जो चिंगारी थी उसी से आग लगी है. यहां पर ताश के पत्ते, बीयर, वाइन की बोतल भी पाई गई है. कुछ लोगों ने वाइन का सेवन किरते हुए हुक्के का सेवन किया. इनकी लापरवाही के चलते पूरे बिल्डिंग में आग लग गई. फिलहाल दमकल विभाग की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप