मथुरा: जनपद मथुरा की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. इसमें कुछ गाड़ियां धूं-धूं कर जल रही हैं. यह वायरल वीडियो जनपद मथुरा के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सौंख अड्डा स्थित जंक्शन रोड का बताया जा रहा है. कहा जा रहा है यहां पर खड़ी 4 कारों में अचानक से भीषण आग (Mathura four car burnt) लग गई. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
आग इतनी भीषण थी कि आग ने कुछ ही क्षणों में विकराल रूप धारण कर लिया. मथुरा में भीषण आग लगी, जिसके चलते कुछ ही समय बाद कारें पूरी तरह जल गईं. आग की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन जब तक कारें जलकर खाक (four car burnt viral video) हो चुकी थीं. आग किन कारणों से लगी, इसकी जांच की जा रही है.
वहीं आगरा जिले के कस्बा खेरागढ़ में सोमवार रात को सैंया तिराहे पर बिजली के खंभे से ट्रक टकरा गई और उसमें आग लग गई. आग लगने से अफरा तफरी मच गई. ट्रक चालक और परिचालक ने ट्रक से कूदकर किसी तरह जान बचाई. ट्रक में आग देखकर मौके पर लोग पहुंचे. कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.
धुआं फेफड़ों और आंखों के लिए नुकसानदायक: जो लोग सर्दियों के दिनों में लगातार आग जला कर उसके सामने बैठे रहते हैं, उनकी सेहत पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है. साथ ही उनकी स्किन भी प्रभावित होती है. यही वजह है कि विशेषज्ञों की ओर से इसे खतरनाक बताया जाता रहा है. वहीं इससे निकलने वाला धुआं फेफड़ों और आंखों को भी नुकसान पहुंचाता है. ऐसे में आपको भी इससे सेहत को होने वाले नुकसान के बारे में जरूर जानना चाहिए.
सर्दियों में लगातार लकड़ी, कोयले आदि को जलाने से इससे जो धुआं निकलता है, वह आंखों को नुकसान पहुंचाता है. लगातार धुएं के संपर्क में आने से आंखों में सूखेपन की समस्या हो सकती है. ऐसे में धुएं से आंखों को बचाए रखना बेहद जरूरी है.
इस तरह करें बचाव
- जब अंगीठी में लकड़ी या कोयला जलाया जाता है, तो उससे कई हानिकारक कण निकलते हैं. इसलिए अगर आप इनका अंगीठी आदि जलाते हैं तो इनसे पर्याप्त दूरी बनाए रखें.
- बच्चों को इससे पर्याप्त दूरी पर रखें. आंच के लगातार सामने बैठे रहने से उनकी स्किन पर इसका बुरा असर पड़ सकता है.
- ज्यादा सर्दियों में अगर आप अंगीठी को जला कर कमरा बंद कर लेते हैं तो ऐसा बिल्कुल न करें.
- अन्य चीजें जैसे ब्लोअर या हीटर इस्तेमाल करते हैं तो उन्हें भी थोड़े समय के लिए चलाएं