ETV Bharat / state

कान्हा के रंग में रंगी कंगना रनौत, दर्शन करने के बाद भक्तों से बोलीं राधे-राधे - कंगना रनौत ने किए बांके बिहारी के दर्शन

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को बांके बिहारी मंदिर पहुंची. यहां उन्होंने अपने परिवार के साथ बांके बिहारी जी की पूजा और दर्शन किए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Sep 19, 2022, 12:06 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 4:36 PM IST

मथुरा: फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत सोमवार को वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने के लिए अपने परिवार के साथ पहुंची. मंदिर में बांके उन्होंने विधि-विधान से बांके बिहारी जी की पूजा-अर्चना की. मंदिर में कंगना रनौत को देखकर श्रद्धालुओं में सेल्फी लेने की होड़ मच गई. 20 मिनट तक मंदिर में पूजा करने के बाद अभिनेत्री अपने परिवार के साथ वापस रवाना हो गईं.

फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत अपने परिवार के साथ सोमवार को वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर और निधिवन पहुंची. यहां विधि-विधान से बांके बिहारी के दर्शन और पूजन करने के बाद वो भगवान श्री कृष्ण जन्म स्थान मथुरा पहुंचीं. यहां भी उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के दर्शन किए. करीब 20 मिनट तक कंगना रनौत भक्ति-भाव में लीन रहीं.

बांके बिहारी के दर्शन करते हुए फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत

मंदिर में अभिनेत्री कंगना रनौत को देखकर श्रद्धालुओं में सेल्फी लेने की होड़ मच गई. कंगना रनौत भक्तों के साथ सेल्फी खिंचवाई. इस दौरान कंगना रनौत ने भक्तों से राधे-राधे कहा. दर्शन-पूजन करने के बाद कंगना रनौत नोएडा के लिए रवाना हो गईं. उनके मथुरा दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने व्यापक इंतजाम किए थे.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में भगवान राम से पहले बना CM योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा

वृंदावन के मंदिरों में दर्शन के बाद मथुरा में श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर परिसर में बने भगवान के गर्भगृह भागवत भवन और केशव देव मंदिर के भी कंगना ने दर्शन किए. पुजारी ने कंगना को पीला दुपट्टा और माला भेंट की. इस दौरान कंगना ने बताया कि मथुरा वृंदावन में दर्शन करके उन्हें बहुत अच्छा लगा. सौभाग्य से उन्हें मथुरा-वृंदावन में भगवान कृष्ण के दर्शन मिले हैं. उन्होंने बताया कि फिल्म इमरजेंसी की शूटिंग खत्म होने के बाद वो भगवान श्री कृष्ण का आशीर्वाद लेने मथुरा पहुंची हैं.

यह भी पढ़ें- अयोध्या हाईवे पर इस तरह होंगे रामलला के बाल्यकाल से लंकाकांड तक के दर्शन

Last Updated : Sep 19, 2022, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.