मथुराः जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. मारपीट में 12 वर्षीय कृष्णा गंभीर रूप से घायल हो गया और 65 वर्षीय ब्रज बल्लभ के पैर में गोली लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया और घटना की जांच शुरू कर दी.
पुरानी रंजिश के चलते मारपीट
- मामला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र का है.
- यहां जमीन को लेकर बृज बल्लभ (65) का महावीर के साथ पुराना विवाद चल रहा था.
- रविवार को महावीर की पत्नी और बेटी ने बृज बल्लभ के नाती कृष्णा के सिर पर डंडा मार दिया.
- इस घटना के चलते ब्रज बल्लभ भी महावीर से झगड़ा करने पहुंच गया.
- महावीर ने अपने पुत्र श्रीओम, हरिओम और परिजन जगदीश और जीतू के साथ मिलकर बृज बल्लभ को जमकर पीटा.
- इस दौरान पांचों में से किसी ने ब्रज बल्लभ के पैर में गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
इसे भी पढ़ें- बस्ती: शिक्षा विभाग के बाबू ने शिक्षक पर मारपीट करने का लगाया आरोप