ETV Bharat / state

बीच सड़क पर महिला अधिवक्ता और उसके परिजन के साथ मारपीट... वीडियो वायरल

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 9:21 PM IST

मथुरा में महिला अधिवक्ता और उसके चाचा के साथ कुछ दबंगों ने मारपीट. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस मुकदमा दर्ज कर मालमें में कार्रवाई कर रही है. हालांकि, ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

महिला अधिवक्ता और उसके परिजन के साथ मारपीट
महिला अधिवक्ता और उसके परिजन के साथ मारपीट
मारपीट का वायरल वीडियो

मथुरा: जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला अधिवक्ता और उसके एक परिजन के साथ कुछ दबंग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो बीएसए कॉलेज के नजदीक का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबकि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र प्रताप नगर निवासी महिला अधिवक्ता साधना 20 जून की सुबह लगभग 11:00 बजे अपने चाचा हुकुम सिंह के साथ कचहरी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रही थी.

जैसे ही वह लोग बीएसए कॉलेज के नजदीक पहुंचे तो बारिश के चलते सड़क किनारे खड़े हो गए. आरोप है कि इसी दौरान जितेंद्र चौधरी व जसवंत सिंह नामक व्यक्ति की रास्ते से निकलने को लेकर महिला अधिवक्ता व उसके चाचा से कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर दबंगों ने महिला अधिवक्ता व उसके चाचा के साथ जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट करने वाले आरोपी जनपद मथुरा की मांट विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश चौधरी के भाई और निजी सचिव बताए जा रहे हैं.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसए कॉलेज के सामने रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. जिसमें दोनों पक्षों में आपस में मारपीट हुई. इस मारपीट के संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. कुछ वीडियो और फोटो भी वायरल हुए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है. सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है, छोड़ दो...मुस्लिम युवक के साथ घूम रही थी हिंदू लड़की, बजरंग दल ने पीटा, तीन गिरफ्तार

मारपीट का वायरल वीडियो

मथुरा: जनपद में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक महिला अधिवक्ता और उसके एक परिजन के साथ कुछ दबंग मारपीट करते हुए नजर आ रहे हैं. वायरल वीडियो बीएसए कॉलेज के नजदीक का बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबकि कोतवाली नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत महेंद्र प्रताप नगर निवासी महिला अधिवक्ता साधना 20 जून की सुबह लगभग 11:00 बजे अपने चाचा हुकुम सिंह के साथ कचहरी से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रही थी.

जैसे ही वह लोग बीएसए कॉलेज के नजदीक पहुंचे तो बारिश के चलते सड़क किनारे खड़े हो गए. आरोप है कि इसी दौरान जितेंद्र चौधरी व जसवंत सिंह नामक व्यक्ति की रास्ते से निकलने को लेकर महिला अधिवक्ता व उसके चाचा से कहासुनी हो गई. इसी बात को लेकर दबंगों ने महिला अधिवक्ता व उसके चाचा के साथ जमकर मारपीट की. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट करने वाले आरोपी जनपद मथुरा की मांट विधानसभा से भाजपा विधायक राजेश चौधरी के भाई और निजी सचिव बताए जा रहे हैं.

एसपी सिटी मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि मंगलवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीएसए कॉलेज के सामने रास्ते से निकलने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ. जिसमें दोनों पक्षों में आपस में मारपीट हुई. इस मारपीट के संबंध में थाना कोतवाली पर अभियोग पंजीकृत किया गया है. कुछ वीडियो और फोटो भी वायरल हुए हैं, जिनकी पुलिस जांच कर रही है. सत्यता के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें: मेरा अब्दुल ऐसा नहीं है, छोड़ दो...मुस्लिम युवक के साथ घूम रही थी हिंदू लड़की, बजरंग दल ने पीटा, तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.