मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित मंडी परिसर में गेंहू क्रय केंद्र में किसानों द्वारा अपने गेहूं बेचे जा रहे हैं. किसानों की मानें तो सरकार द्वारा तुलाई कर और लेबर चार्ज 20 रुपये कुंटल लिया जा रहा है. पहले यह कर सरकार द्वारा दिया जाता था. अब यह किसानों से लिया जा रहा है और गेहूं का सरकारी मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंटल किसानों को दिया जा रहा है, जिसमें उन्हें मुनाफा ना के बराबर मिल रहा है.
इस संबंध में जब मंडी सचिव सुनील शर्मा से बात की गई तो, उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा गेहूं खरीदने के लिए कुछ मानक बनाए गए हैं. उन्हीं मानकों के अनुरूप किसानों से गेहूं खरीदा जा रहा है. इस समय सरकारी मूल्य 1925 रुपये प्रति कुंटल किसानों को दिया जा रहा है, जो कि सरकार द्वारा निर्धारित किया गया है. अगर किसी भी किसान को किसी भी प्रकार की कोई समस्या हो रही है तो, वह लिखित रूप में मेरे से शिकायत कर सकता है.
किसानों का कहना है कि किसान लागत अधिक लगा रहा है, लेकिन गेंहू 1925 रुपये में खरीदा जा रहा है. किसानों की लागत अधिक हो रही है और मुनाफा ना के बराबर. ऊपर से गेहूं खरीदते समय तुलाई कर और लेबर चार्ज 20 रुपए जो पहले सरकार दिया करती थी वह भी किसानों को देना पड़ रहा है.