मथुरा: बेमौसम ओलावृष्टि और बरसात किसानों के लिए आफत बनी है. इसके चलते किसानों की गेहूं, सरसों, आलू की फसलें नष्ट हो गई है. किसान इसके चलते खासे परेशान हैं. ताजा मामला बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत रदोई गांव का है, जहां जैसे ही किसान ने अपनी 40 बीघा गेहूं की फसल को बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बरसात के कारण नष्ट पाया और उसकी मौत हो गई.
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से लगातार मथुरा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में बेमौसम ओलावृष्टि और बरसात हो रही है. जिसके चलते किसानों की आलू, गेहूं, सरसों की फसलें नष्ट हो गई हैं. इस कारण से किसानों के सामने एक बड़ा संकट पैदा हो गया है. वहीं कुछ किसान फसलों के नष्ट होने से इतना दुखी हो गए हैं कि वह सोच नहीं पा रहे कि आगे किस तरह से अपना घर चला पाएंगे.
ताजा मामला बलदेव थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव रदोई गांव का है, जहां 35 वर्षीय खजान सिंह की 40 बीघा गेहूं की फसल थी, जो कि बेमौसम हुई ओलावृष्टि और बरसात के कारण नष्ट हो गई. खजान सिंह शनिवार की सुबह अपने खेत पर नष्ट हुई फसल को देखने के लिए गए तो, उन्हें सदमा लग गया. जिसके चलते खेत पर ही खजान सिंह की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बेमौसम बारिश से फसलों को भारी नुकसान, बेहाल हुए किसान