मथुरा: जिले के हाइवे थाना क्षेत्र के गांव सराय आजमाबाद के रहने वाले एक युवक को अपनी बहन के साथ छेड़खानी की शिकायत पुलिस से करना भारी पड़ गया. आरोपी युवक ने अपने दो साथियों के साथ मिलकर जबरदस्ती घर में घुसकर युवक और उसके परिजनों के साथ मारपीट की. पुलिस ने मामला दर्ज कर मुख्य आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल हाइवे थाना क्षेत्र के गांव सराय आजमाबाद के रहने वाले युवक बहन के साथ कुछ दबंग युवक आए दिन छेड़खानी करते थे, जिससे परेशान होकर युवक ने इसकी शिकायत पुलिस से कर दी. जैसे ही दबंग युवक को इस बात की सूचना मिली वह अपने दो साथियों के साथ मिलकर रवि के घर में घुस आया और परिजनों के साथ जमकर मारपीट की. घटना की जानकारी होते ही पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली. जिसके बाद मुख्य आरोपी रोहित को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है.
मामले की जानकारी देते हुए क्षेत्राधिकारी रिफाइनरी अभिषेक तिवारी ने बताया कि थाना हाइवे अंतर्गत ग्राम सराय आजमाबाद के रहने वाले युवक ने रोहित के खिलाफ शिकायत दी गई थी. जिसके बाद रोहित और उसके दो साथियों ने पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट की. मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी रोहित की गिरफ्तारी कर लिया गया है. उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है.