ETV Bharat / state

चाइना से सिक्योरिटी पेपर मंगाकर भारत में छापते थे नकली नोट, तीन गिरफ्तार - Mathura news in hindi

मथुरा में चाइना से सिक्योरिटी पेपर मंगाकर नकली नोट छापने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.

Etv bharat
चाइना से सिक्योरिटी पेपर मंगाकर भारत में छापते थे नकली नोट, तीन गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 9, 2022, 3:55 PM IST

मथुरा: जिले में चाइना से सिक्योरिटी पेपर मंगाकर नकली नोट छापने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. जीआरपी ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से डेढ़ लाख के नकली नोट मिले हैं.

जीआरपी के मुताबिक गैंग चाइना से ऑनलाइन सिक्योरिटी पेपर भारी मात्रा में मंगाता था. इस पेपर पर पहले से ही आरबीआई और भारत लिखा होने के साथ ही वाटर मार्क भी लगा रहता था. फिलहाल जीआरपी मथुरा की कई टीमें गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं. जीआरपी का दावा है कि जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं जीआरपी मथुरा के अनुसार देश की कई खुफिया एजेंसियों को इस संबंध में सूचना दी गई है. देश की खुफिया एजेंसी भी मामले की पूरी जांच कर रही है.

जीआरपी एसपी मोहम्मद मुस्ताक ने दी यह जानकारी.



जीआरपी एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि प्लेटफार्म चार पर चेकिंग के दौरान कलीमुल्ला, मोहम्मद तकीम व धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया. कलीमुल्ला और तकीम राजस्थान के सवाई माधोपुर और कोटा के रहने वाले हैं जबकि धर्मेंद्र बिहार के पटना कटिहार का रहने वाला है. इनके पास से पांच-पांच सौ के डेढ़ लाख के नकली नोट बरामद हुए. साथ ही सिक्योरिटी पेपर भी बरामद किया गया है. यह पेपर ऑनलाइन चाइना की कंपनी से खरीदा गया है. इस सिक्योरिटी पेपर में भारत और आरबीआई लिखा रहता है साथ ही वाटर मार्क भी है. गैंग के सदस्य बड़ी मात्रा में सिक्योरिटी पेपर चाइना से ऑनलाइन मंगाते थे. भारत की अलग-अलग जगहों में नकली नोटों की छपाई करते थे और अलग-अलग राज्यों में खपत करते थे. इसी मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः वाह रे यूपी पुलिस... दारोगा बोला चाकू से काट लाओ अंगुली, नहीं दर्ज होगा मुकदमा

मथुरा: जिले में चाइना से सिक्योरिटी पेपर मंगाकर नकली नोट छापने वाले गैंग का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. जीआरपी ने गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से डेढ़ लाख के नकली नोट मिले हैं.

जीआरपी के मुताबिक गैंग चाइना से ऑनलाइन सिक्योरिटी पेपर भारी मात्रा में मंगाता था. इस पेपर पर पहले से ही आरबीआई और भारत लिखा होने के साथ ही वाटर मार्क भी लगा रहता था. फिलहाल जीआरपी मथुरा की कई टीमें गैंग के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह दबिश दे रही हैं. जीआरपी का दावा है कि जल्द ही गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं जीआरपी मथुरा के अनुसार देश की कई खुफिया एजेंसियों को इस संबंध में सूचना दी गई है. देश की खुफिया एजेंसी भी मामले की पूरी जांच कर रही है.

जीआरपी एसपी मोहम्मद मुस्ताक ने दी यह जानकारी.



जीआरपी एसपी मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि प्लेटफार्म चार पर चेकिंग के दौरान कलीमुल्ला, मोहम्मद तकीम व धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया गया. कलीमुल्ला और तकीम राजस्थान के सवाई माधोपुर और कोटा के रहने वाले हैं जबकि धर्मेंद्र बिहार के पटना कटिहार का रहने वाला है. इनके पास से पांच-पांच सौ के डेढ़ लाख के नकली नोट बरामद हुए. साथ ही सिक्योरिटी पेपर भी बरामद किया गया है. यह पेपर ऑनलाइन चाइना की कंपनी से खरीदा गया है. इस सिक्योरिटी पेपर में भारत और आरबीआई लिखा रहता है साथ ही वाटर मार्क भी है. गैंग के सदस्य बड़ी मात्रा में सिक्योरिटी पेपर चाइना से ऑनलाइन मंगाते थे. भारत की अलग-अलग जगहों में नकली नोटों की छपाई करते थे और अलग-अलग राज्यों में खपत करते थे. इसी मामले में तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई है. अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ेंः वाह रे यूपी पुलिस... दारोगा बोला चाकू से काट लाओ अंगुली, नहीं दर्ज होगा मुकदमा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.