ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर हादसे पर बोले अखिलेश, विकास कार्यों को रोकने का काम करती है बीजेपी - बांके बिहारी मंदिर पर अखिलेश का बयान

सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को मथुरा पहुंचे. मथुरा पहुंचकर उन्होंने रणजी मंदिर और विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया.

बांके बिहारी मंदिर पहुंचे अखिलेश यादव
बांके बिहारी मंदिर पहुंचे अखिलेश यादव
author img

By

Published : Aug 28, 2022, 8:05 PM IST

मथुरा: सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को मथुरा पहुंचे. मथुरा पहुंचकर उन्होंने रणजी मंदिर और विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर के कर्मचारी और गोस्वामियों से बीते दिनों मंदिर में हुए हादसे की जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में सपा के शासन काल में कराए गए विकास कार्यों को रोका जा रहा है. बीजेपी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार विकास कराने की बजाए, उसे रोकने का काम ज्यादा कर रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर का विकास और विस्तार के लिए सपा सरकार में प्रस्ताव हुआ था, लेकिन भाजपा ने मंदिर के विकास कार्य को रोक दिया है.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में यमुना नदी पर रिवरफ्रंट बनाने की योजना तैयार की गई थी. बरसाने में रोपवे को लेकर विकास कार्य प्रस्तावित था, लेकिन बीजेपी की सरकार ने विकास नहीं होने दिया. बीजेपी विकास को रोकने का कार्य करती है. अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले दिनों अमृत महोत्सव को लेकर बीजेपी ने गुणगान किया था, कुंडों का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकास नहीं हुआ. केवल फावड़े चलाने के बाद फोटो खिंचाई गई. धरातल पर सरकार को विकास कराना चाहिए.

बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वृंदावन में जन्माष्टमी का पर्व पहली बार नहीं मनाया गया है. प्रदेश के सीएम भी जन्माष्टमी से पहले वृंदावन पहुंचे थे. व्यवस्थाएं पूरी थीं, लेकिन जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई गई. लाखों श्रद्धालु बांके बिहारी दर्शन करने के लिए आए, तो व्यवस्थाएं पूरी क्यों नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इस हादसे में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई है उनको 50-50 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए.

इसे पढ़ें- Twin Towers के ध्वस्तीकरण पर परिवहन मंत्री बोले भ्रष्टाचार करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

मथुरा: सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव रविवार को मथुरा पहुंचे. मथुरा पहुंचकर उन्होंने रणजी मंदिर और विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर पहुंचकर दर्शन-पूजन किया. इसके बाद उन्होंने मंदिर के कर्मचारी और गोस्वामियों से बीते दिनों मंदिर में हुए हादसे की जानकारी ली. इस मौके पर उन्होंने सत्ताधारी पार्टी पर निशाना साधा.

अखिलेश यादव ने कहा कि मौजूदा सरकार में सपा के शासन काल में कराए गए विकास कार्यों को रोका जा रहा है. बीजेपी के नेतृत्व वाली यूपी सरकार विकास कराने की बजाए, उसे रोकने का काम ज्यादा कर रही है. उन्होंने कहा कि मंदिर का विकास और विस्तार के लिए सपा सरकार में प्रस्ताव हुआ था, लेकिन भाजपा ने मंदिर के विकास कार्य को रोक दिया है.

पूर्व सीएम अखिलेश यादव

अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में यमुना नदी पर रिवरफ्रंट बनाने की योजना तैयार की गई थी. बरसाने में रोपवे को लेकर विकास कार्य प्रस्तावित था, लेकिन बीजेपी की सरकार ने विकास नहीं होने दिया. बीजेपी विकास को रोकने का कार्य करती है. अखिलेश यादव ने कहा कि पिछले दिनों अमृत महोत्सव को लेकर बीजेपी ने गुणगान किया था, कुंडों का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विकास नहीं हुआ. केवल फावड़े चलाने के बाद फोटो खिंचाई गई. धरातल पर सरकार को विकास कराना चाहिए.

बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे के सवाल पर उन्होंने कहा कि वृंदावन में जन्माष्टमी का पर्व पहली बार नहीं मनाया गया है. प्रदेश के सीएम भी जन्माष्टमी से पहले वृंदावन पहुंचे थे. व्यवस्थाएं पूरी थीं, लेकिन जिम्मेदारी ठीक से नहीं निभाई गई. लाखों श्रद्धालु बांके बिहारी दर्शन करने के लिए आए, तो व्यवस्थाएं पूरी क्यों नहीं की गई. उन्होंने कहा कि इस हादसे में जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए. जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई है उनको 50-50 लाख रुपये का मुआवजा देना चाहिए.

इसे पढ़ें- Twin Towers के ध्वस्तीकरण पर परिवहन मंत्री बोले भ्रष्टाचार करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.