मथुराः बुधवार को ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा गोवर्धन पहुंचे. यहां उन्होंने गिरिराज दानघाटी मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने ऊर्जा मंत्री को पटका और माला पहनाकर स्वागत किया. वहीं ऊर्जा मंत्री ने कहा कि एक बार फिर से जनता के आर्शीवाद से हमारी सरकार पूर्ण बहुमत से बनने जा रही है. कौन क्या कहता है क्या नहीं कहता, इससे हमें फर्क नहीं पड़ता है. कल ईवीएम खुलने वाला है. जिसके बाद सब स्पष्ट हो जाएगा.
पूरे ब्रज में होली की खूब धूम है. 2 साल के बाद इस बार होली बहुंत अच्छे से ब्रज में हो रही है. हम देशवासियों से आग्रह कर रहे हैं, हमारे ब्रज में आए और होली का आनंद लें. क्योंकि 2 साल से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते यहां पर अच्छे से होली नहीं हो पा रही थी. लेकिन इस बार ज्यादा से ज्यादा श्रद्धालु भक्त हमारे ब्रज में पधारें और हमारे लाला और राधा जी के संग जमकर होली खेले. जहां तक चुनाव की बात है तो कल चुनाव परिणाम आ जाएंगे. एग्जिट पोल क्या कह रहा है, इसमें समय क्यों बर्बाद किया जाए. ईवीएम खुल जाएगी तो सही पता चल जाएगा क्या हो रहा है और क्या नहीं हो रहा है. ठाकुर जी की कृपा से हमारी सरकार बन रही है, जिन्हें चकल्लस करनी है करने दो.
इसे भी पढ़ें- ईवीएम मामले में बड़ी कार्रवाई, डीएम ने ईवीएम प्रभारी को किया निर्वाचन कार्य से अवमुक्त
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि प्रदेश में लंबे समय से कोई सरकार रिपीट नहीं हुई है. लेकिन इस बार हमारी सरकार दोबारा वापस आ रही है, क्यों कि हमने काम खूब किया है. जब से हमने शपथ ली थी, तब से लेकर आज तक हमने खूब काम किया. जनता ने हमारे काम के आधार पर हमें आशीर्वाद दिया है. प्रचंड बहुमत से बीजेपी की सरकार उत्तर प्रदेश में बन रही है और जो थोड़े बहुत हमारे काम रहे हैं, उनको भी बहुत तेज गति से पूरा किया जाएगा. कौन क्या कह रहा है, कल ईवीएम खुलेगी उसका जवाब मिल जाएगा.