ETV Bharat / state

देश में आज धूमधाम से मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने की पूजा अर्चना - मथुरा की न्यूज़

भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव को लेकर पूरा ब्रज तैयारियों के साथ भक्ति में लीन नजर आ रहा है. दूरदराज से हजारों की संख्या में आए श्रद्धालु अपने नटखट कन्हैया के जन्मोत्सव के साक्षी बनना चाहते हैं.

नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की...
नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की...
author img

By

Published : Aug 30, 2021, 2:29 AM IST

मथुराः प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा रविवार की देर शाम श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर पहुंचे. जहां ठाकुर जी की भव्य और दिव्य पोशाक बैंड-बाजा, ढोल-नहाड़े की धुन पर उनके सामने अर्पण की गई. जन्म उत्सव से पूर्व पूरा मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया है.

इस बार जन्माष्टमी के पर्व पर ठाकुर जी वेणु मंजिरिका बंगले में विराजमान होकर मोर कुटी पोशाक धारण करते अपने भक्तों को दर्शन देंगे. जन्माष्टमी के पर्व को लेकर दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन ब्रज में होने लगा है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 123 पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. पूरा मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया है. जन्माष्टमी को लेकर शहर के सभी चौराहों पर विशेष सजावट की गई है, तो वहीं दूर-दराज से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए अपनी प्रस्तुति पेश कर रहे हैं.

धूमधाम से मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की इसी गीत के साथ श्रद्धालु कन्हैया के जन्म उत्सव भक्ति में लीन होते नजर आ रहे हैं. श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में 30 अगस्त को रात 11:00 बजे श्री गणेश नवग्रह पूजन शुरू होगा. इसके बाद रात 12:00 बजे भगवान का प्रकट उत्सव मनाया जाएगा . रात 12:15 पर श्री कृष्ण भगवान की महाआरती होगी. रात 12:40 से 12:50 तक श्रृंगार आरती की जाएगी. रात 1:30 तक आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन खुले रहेंगे.

धूमधाम से मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
धूमधाम से मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग उतारी रामलला की आरती, टेका माथा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि पूरे ब्रजवासी अपने नटखट कन्हैया का जन्म उत्सव मनाने के लिए आतुर हैं. भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के पूर्व चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा छाया हुआ था. जन्म होने के बाद चारों तरफ उजाला के साथ रोशनी नजर आई थी. दुष्टों का नरसंहार करने के लिए कृष्ण ने जन्म लिया था. उसी तरह अच्छी प्रवृत्ति के साधु संत और बृजवासी अपने नटखट कन्हैया का जन्म उत्सव मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जन्माष्टमी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मथुरा पधार रहे हैं. ब्रज वासियों को बहुत खुशी है. मैं अपील करना चाहूंगा कि भगवान के प्रकट उत्सव के समय सभी बृजवासी और देशवासी घर पर घंटा घड़ियाल बजाकर खुशी जाहिर करें.

मथुराः प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा रविवार की देर शाम श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर पहुंचे. जहां ठाकुर जी की भव्य और दिव्य पोशाक बैंड-बाजा, ढोल-नहाड़े की धुन पर उनके सामने अर्पण की गई. जन्म उत्सव से पूर्व पूरा मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया है.

इस बार जन्माष्टमी के पर्व पर ठाकुर जी वेणु मंजिरिका बंगले में विराजमान होकर मोर कुटी पोशाक धारण करते अपने भक्तों को दर्शन देंगे. जन्माष्टमी के पर्व को लेकर दूर-दराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन ब्रज में होने लगा है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर के गेट नंबर 123 पर श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लग रही हैं. पूरा मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सजाया गया है. जन्माष्टमी को लेकर शहर के सभी चौराहों पर विशेष सजावट की गई है, तो वहीं दूर-दराज से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम के जरिए अपनी प्रस्तुति पेश कर रहे हैं.

धूमधाम से मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की, हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैया लाल की इसी गीत के साथ श्रद्धालु कन्हैया के जन्म उत्सव भक्ति में लीन होते नजर आ रहे हैं. श्री कृष्ण जन्मस्थान मंदिर परिसर में 30 अगस्त को रात 11:00 बजे श्री गणेश नवग्रह पूजन शुरू होगा. इसके बाद रात 12:00 बजे भगवान का प्रकट उत्सव मनाया जाएगा . रात 12:15 पर श्री कृष्ण भगवान की महाआरती होगी. रात 12:40 से 12:50 तक श्रृंगार आरती की जाएगी. रात 1:30 तक आम श्रद्धालुओं के लिए दर्शन खुले रहेंगे.

धूमधाम से मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी
धूमधाम से मनाई जा रही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी

इसे भी पढ़ें- राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परिवार संग उतारी रामलला की आरती, टेका माथा

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि पूरे ब्रजवासी अपने नटखट कन्हैया का जन्म उत्सव मनाने के लिए आतुर हैं. भगवान श्री कृष्ण के जन्म उत्सव के पूर्व चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा छाया हुआ था. जन्म होने के बाद चारों तरफ उजाला के साथ रोशनी नजर आई थी. दुष्टों का नरसंहार करने के लिए कृष्ण ने जन्म लिया था. उसी तरह अच्छी प्रवृत्ति के साधु संत और बृजवासी अपने नटखट कन्हैया का जन्म उत्सव मनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. जन्माष्टमी पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी मथुरा पधार रहे हैं. ब्रज वासियों को बहुत खुशी है. मैं अपील करना चाहूंगा कि भगवान के प्रकट उत्सव के समय सभी बृजवासी और देशवासी घर पर घंटा घड़ियाल बजाकर खुशी जाहिर करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.