मथुरा: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा शनिवार की शाम जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने जिला अस्पताल में व्याप्त समस्याओं पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
ऊर्जा मंत्री ने अपनी विधायक निधि का पैसा जिला अस्पताल को दिया
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मथुरावासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलें सरकार का यही प्रयास है. जो लोग यहां आते हैं, वह गरीब लोग होते हैं, प्राइवेट हॉस्पिटल में जाने की उनकी स्थिति नहीं होती है. अभी इमरजेंसी और इमरजेंसी से लगे हुए कक्ष का निरीक्षण किया गया है. हमारी विकास निधि का पूरा पैसा हमने जिला अस्पताल मथुरा को दिया है. मेडिकल इक्विपमेंट की यहां जो आवश्यकता है, वह सब यहां आए और एक अच्छी व्यवस्था, एक अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं अपने लोगों को मिलें.
उन्होंने कहा कि बहुत जल्द ही यहां पर व्यवस्थाएं शुरू हो जाएंगी. जिला अस्पताल में बाहर के कुछ असामाजिक तत्व भी आते हैं. उसके लिए जिलाधिकारी व्यवस्था कर रहे हैं. यहां जो हमारे पेशेंट रहते हैं, उनको अच्छी क्वालिटी का खाना मिले, इसकी व्यवस्था भी की जा रही है. यहां मुख्य चिकित्सा अधिकारी और एसडीएम सदर को निर्देशित कर दिया गया है कि वह लगातार इसकी ब्रीफिंग करें.
सभी डॉक्टरों के मथुरा में ही रहने की व्यवस्था करेंगे
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि सभी सीएचसी पर बात हुई है, कई जगह डॉक्टर उपलब्ध मिले हैं. वीडियो कॉल पर मेरे द्वारा बात की गई है और कई जगह ऐसा भी है जहां डॉक्टर उपस्थित नहीं हैं. उनको भी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने नोटिस दिया है. ज्यादातर मथुरा में जो डॉक्टर ड्यूटी कर रहे हैं. आने वाले समय में वह मथुरा में ही रहें, इसकी व्यवस्था की जा रही है. जानकारी मिली है कि कुछ डॉक्टर आगरा से अपडाउन करते हैं. उनकी व्यवस्था के लिए 15 दिन का समय हमने जिलाधिकारी महोदय, मुख्य चिकित्सा अधिकारी और सीएमएस को दिया है.
जिला अस्पताल में व्याप्त सभी समस्याओं को किया जाएगा दूर
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार शाम को जिला अस्पताल मथुरा में दल-बल के साथ निरीक्षण किया. जिला अस्पताल में व्याप्त समस्याओं पर नाराजगी जताते हुए कई कर्मचारी और डॉक्टरों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. ऊर्जा मंत्री ने कहा कि जो डॉक्टर जहां ड्यूटी कर रहा है, वह वहीं पर रहकर ड्यूटी करे. जल्द ही जिला अस्पताल में व्याप्त समस्याओं को दूर किया जाएगा. जिला अस्पताल में मेडिकल इक्विपमेंट के लिए विधायक विकास निधि का पैसा जिला अस्पताल प्रशासन को दिया गया है, ताकि यहां आवश्यकता के अनुसार मेडिकल इक्विपमेंट मंगाए जा सकें.