ETV Bharat / state

श्रीकांत शर्मा ने की गाय की पूजा, पाकिस्तान के लिए कही यह बात

गोपाष्टमी पर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा में गाय की पूजा की. ऊर्जा मंत्री ने नगरोटा में सुरक्षा बलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ की गई कार्रवाई पर कहा कि "हमारे वीर जवानों पर पूरे देश को गर्व है."

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 12:18 PM IST

मथुरा: गोपाष्टमी के अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा श्री कृष्ण जन्मभूमि के गौशाला परिसर पहुंचे. उन्होंने गाय को गुड़ चना खिलाकर गाय माता की पूजा की. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पाकिस्तान के नापाक हरकत को लेकर बयान देते हुए का पाकिस्तान को उसकी भाषा में भारतीय सेना जवाब दे रही है. सेना को अब किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं. पाकिस्तान की तरफ से गोलियां चलती है तो भारतीय सेना गोला दागकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देती है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा श्री कृष्ण जन्मभूमि के गौशाला परिसर पहुंचे

जिले में चौमुखी विकास कार्य को लेकर चर्चा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने रविवार को अपने आवास पर जिले में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा जनपद में किसी प्रकार के विकास कार्य में लापरवाही न बरती जाए अगर अधिकारियों की लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गोवर्धन कस्बे के परिक्रमा मार्ग में शनिवार को दो साधुओं की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्दी इस घटना का खुलासा किया जाए.

कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिस पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमारे जांबाज सिपाहियों ने जिस मुस्तैदी के साथ पाकिस्तान के जो नापाक मंसूबे हैं उनको समय रहते ही ध्वस्त किया है. पाकिस्तान को उसके ही भाषा में ही जवाब दिया जा रहा है. हमारे जांबाज सिपाहियों पर पूरा देश गर्व कर रहा है.

पाकिस्तान का नापाक मंसूबा ध्वस्त
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हमारे जांबाज सिपाहियों ने समय रहते ही ध्वस्त किया, पाकिस्तान एक षड्यंत्र के तहत भारत में अलगाववाद और आतंकवाद को हवा दे रहा है. पूरी दुनिया के अंदर पाकिस्तान पहले से एक्सपोज्स है और फिर एक्सपोज हुआ है. उन्होंने कहा कि यह एक नया भारत है. पाकिस्तान अगर फिर कोई गुस्ताखी करेगा तो निश्चित रूप से पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया जाएगा.

मथुरा: गोपाष्टमी के अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा श्री कृष्ण जन्मभूमि के गौशाला परिसर पहुंचे. उन्होंने गाय को गुड़ चना खिलाकर गाय माता की पूजा की. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने पाकिस्तान के नापाक हरकत को लेकर बयान देते हुए का पाकिस्तान को उसकी भाषा में भारतीय सेना जवाब दे रही है. सेना को अब किसी से इजाजत लेने की जरूरत नहीं. पाकिस्तान की तरफ से गोलियां चलती है तो भारतीय सेना गोला दागकर पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देती है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा श्री कृष्ण जन्मभूमि के गौशाला परिसर पहुंचे

जिले में चौमुखी विकास कार्य को लेकर चर्चा
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने रविवार को अपने आवास पर जिले में विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की और कहा जनपद में किसी प्रकार के विकास कार्य में लापरवाही न बरती जाए अगर अधिकारियों की लापरवाही सामने आई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. गोवर्धन कस्बे के परिक्रमा मार्ग में शनिवार को दो साधुओं की संदिग्ध परिस्थिति में मौत को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जल्दी इस घटना का खुलासा किया जाए.

कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाबलों ने चार आतंकवादियों को मार गिराया गया, जिस पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री ने कहा कि हमारे जांबाज सिपाहियों ने जिस मुस्तैदी के साथ पाकिस्तान के जो नापाक मंसूबे हैं उनको समय रहते ही ध्वस्त किया है. पाकिस्तान को उसके ही भाषा में ही जवाब दिया जा रहा है. हमारे जांबाज सिपाहियों पर पूरा देश गर्व कर रहा है.

पाकिस्तान का नापाक मंसूबा ध्वस्त
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान के नापाक मंसूबों को हमारे जांबाज सिपाहियों ने समय रहते ही ध्वस्त किया, पाकिस्तान एक षड्यंत्र के तहत भारत में अलगाववाद और आतंकवाद को हवा दे रहा है. पूरी दुनिया के अंदर पाकिस्तान पहले से एक्सपोज्स है और फिर एक्सपोज हुआ है. उन्होंने कहा कि यह एक नया भारत है. पाकिस्तान अगर फिर कोई गुस्ताखी करेगा तो निश्चित रूप से पाकिस्तान को उसकी भाषा में जवाब दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.