ETV Bharat / state

कोरोना वायरस से डरे नहीं, बल्कि सावधान रहें- श्रीकांत शर्मा - ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से अपील की

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वह कोरोना वायरस से डरे नहीं, बल्कि सावधान रहें. उन्होंने कहा कि जो लोग इस संकट की घड़ी में लोगों की सहायता कर रहे हैं वह देश के योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं.

mathura news
ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा
author img

By

Published : Mar 30, 2020, 8:04 AM IST

मथुराः कोरोना वायरस की दहशत के चलते देश में 21 दिनों के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से डरे नहीं, बल्कि सावधान रहें. देश के प्रधानमंत्री जी ने बहुत मार्मिक अपील की है कि लोग अपने घरों पर सुरक्षित रहे. प्रदेश में रात को कोई भूखा ना सोए इसकी चिंता हमारी सरकार कर रही है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर गरीब के घर 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल दाल पहुंचाने का काम प्रशासन कर रहा है. जो मजदूर रजिस्टर्ड है उनके खातों में 1 हजार रुपये पहुंचाने की व्यवस्था हम लोग कर रहे हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर खाने के पैकेट तैयार करा रहे हैं. 1 करोड़ कार्यकर्ता इस अभियान का हिस्सा है, जिससे 5 करोड़ लोगों को हम भोजन प्रदान करेंगे.

बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठन भी आगे आए

इस अभियान में बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संस्थाएं भी बढ़ चढ़कर भाग लेने आई हैं. नगर निगम की टीमें जरूरतमंद लोगों के यहां खाना पहुंचाने का काम कर रही हैं. मथुरा के अंदर बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठन भी आगे आए हैं. उन सभी का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करता हूं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितने भी स्वयंसेवी संगठन है आप सबका हमारी सरकार की तरफ से मैं अभिनंदन करता हूं. इस संकट की घड़ी में आप सब सरकार के साथ खड़े हैं और कोरोना से जंग में आप एक योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे स्वास्थ्य संगठन के लोग, पुलिसकर्मी, नगर निगम के कर्मचारी, बिजली विभाग के लोग, अन्य स्वयंसेवी संगठन आदि. ये सभी बढ़ चढ़कर प्रदेशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं. हम सभी का तहे दिल से अभिनंदन करते हैं.

मथुराः कोरोना वायरस की दहशत के चलते देश में 21 दिनों के लिए सरकार द्वारा लॉकडाउन कर दिया गया है. वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण से डरे नहीं, बल्कि सावधान रहें. देश के प्रधानमंत्री जी ने बहुत मार्मिक अपील की है कि लोग अपने घरों पर सुरक्षित रहे. प्रदेश में रात को कोई भूखा ना सोए इसकी चिंता हमारी सरकार कर रही है.

ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री के आह्वान पर हर गरीब के घर 20 किलो गेहूं, 15 किलो चावल दाल पहुंचाने का काम प्रशासन कर रहा है. जो मजदूर रजिस्टर्ड है उनके खातों में 1 हजार रुपये पहुंचाने की व्यवस्था हम लोग कर रहे हैं.

पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आह्वान पर भाजपा के सभी कार्यकर्ता अपने घरों पर खाने के पैकेट तैयार करा रहे हैं. 1 करोड़ कार्यकर्ता इस अभियान का हिस्सा है, जिससे 5 करोड़ लोगों को हम भोजन प्रदान करेंगे.

बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठन भी आगे आए

इस अभियान में बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संस्थाएं भी बढ़ चढ़कर भाग लेने आई हैं. नगर निगम की टीमें जरूरतमंद लोगों के यहां खाना पहुंचाने का काम कर रही हैं. मथुरा के अंदर बड़ी संख्या में स्वयंसेवी संगठन भी आगे आए हैं. उन सभी का हृदय की गहराइयों से अभिनंदन करता हूं.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में जितने भी स्वयंसेवी संगठन है आप सबका हमारी सरकार की तरफ से मैं अभिनंदन करता हूं. इस संकट की घड़ी में आप सब सरकार के साथ खड़े हैं और कोरोना से जंग में आप एक योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हैं.

उन्होंने आगे कहा कि हमारे स्वास्थ्य संगठन के लोग, पुलिसकर्मी, नगर निगम के कर्मचारी, बिजली विभाग के लोग, अन्य स्वयंसेवी संगठन आदि. ये सभी बढ़ चढ़कर प्रदेशवासियों की सेवा में लगे हुए हैं. हम सभी का तहे दिल से अभिनंदन करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.