ETV Bharat / state

ऊर्जा मंत्री बोले- ब्रह्मास्त्र का काम कर रही भारत की वैक्सीन - वैक्सीनेशन की खबर

देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन होने पर प्रदेश के ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि भारत में बनी वैक्सीन ब्रह्मास्त्र का काम कर रही है. उन्होंने सफल वैक्सीनेशन के लिए मेडिकल और पैरामेडिकल स्टाफ का भी आभार जताया.

ऊजा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया.
ऊजा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया.
author img

By

Published : Oct 23, 2021, 8:22 PM IST

मथुराः देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन (vaccination) का लक्ष्य पूरा होने का जश्न जगह-जगह मनाया जा रहा है. मेडिकल स्टाफ का अभिनंदन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को मथुरा-वृंदावन विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (energy minister shrikant sharma) ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी वैक्सीन ब्रह्मास्त्र का काम कर रही है. हमारा प्रयास है कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक यह वैक्सीन पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ का आभार जताया.

ऊजा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया.

ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. मरीजों का हाल जाना. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डॉक्टरों के साथ वृंदावन में बैठक की. कहा कि अस्पताल में जो कमियां थीं उन्हें सुधार दिया गया है. अस्पताल में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई. कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए. जो भी लापरवाही कर रहे हैं, उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए. अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मिलना चाहिए.

कहा कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन (100 crore vaccinations) का लक्ष्य पूरा करने के लिए देश के सभी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ का अभिनंदन. इन सभी के प्रयास से ऐसा संभव हो पाया. साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है.

मथुरा के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.
मथुरा के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

वैक्सीनेशन में मथुरा और मंडल के लोग सबसे आगे रहे. प्रदेश में भी अच्छी स्थिति रही. कहा कि मथुरा में बचा हुआ वैक्सीनेशन का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने कहा कि वह डॉक्टरों से आवाह्न करेंगे कि वह बचे हुए लक्ष्य को भी जल्द पूरा कर लें ताकि सभी कोरोना (corona) से पूरी तरह से मुक्त हो सकें.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी, कहा - UP में कांग्रेस आई तो बिजली बिल हाफ-कर्ज होगा माफ

वैक्सीनेशन में भागीदारी की रुचि दिखाने पर मथुरा की जनता और सामाजिक संगठनों के प्रति भी उन्होंने आभार जताया. उन्होंने कहा कि जब तक समाज के आखिरी व्यक्ति तक वैक्सीन नहीं पहुंच जाएगी तब तक प्रयास में कोई कमी न छोड़ी जाए.

सभी को वैक्सीन लगवाने के इस अभियान में जुटे रहना है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सभी के लिए बेहद ही जरूरी है. इसे लगवाने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए. वैक्सीनेशन में अभी तक समाज ने जिस तरह से रुचि दिखाई है वह बेहद ही काबिले तारीफ है. उन्होंने वैक्सीनेशन का लक्ष्य जल्द ही पूरा होने की उम्मीद जताई.

मथुराः देश में 100 करोड़ वैक्सीनेशन (vaccination) का लक्ष्य पूरा होने का जश्न जगह-जगह मनाया जा रहा है. मेडिकल स्टाफ का अभिनंदन किया जा रहा है. इसी कड़ी में शनिवार को मथुरा-वृंदावन विधानसभा क्षेत्र से विधायक और प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा (energy minister shrikant sharma) ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया.

इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारी वैक्सीन ब्रह्मास्त्र का काम कर रही है. हमारा प्रयास है कि समाज के आखिरी व्यक्ति तक यह वैक्सीन पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ का आभार जताया.

ऊजा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने अस्पताल का निरीक्षण किया.

ऊर्जामंत्री श्रीकांत शर्मा ने शनिवार को वृंदावन के जिला संयुक्त चिकित्सालय का निरीक्षण किया. मरीजों का हाल जाना. स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर डॉक्टरों के साथ वृंदावन में बैठक की. कहा कि अस्पताल में जो कमियां थीं उन्हें सुधार दिया गया है. अस्पताल में गंदगी मिलने पर उन्होंने नाराजगी जताई. कहा कि अस्पताल में साफ-सफाई का ध्यान रखा जाए. जो भी लापरवाही कर रहे हैं, उन पर आवश्यक कार्रवाई की जाए. अस्पताल में मरीजों को बेहतर इलाज मिलना चाहिए.

कहा कि 100 करोड़ वैक्सीनेशन (100 crore vaccinations) का लक्ष्य पूरा करने के लिए देश के सभी डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल स्टाफ का अभिनंदन. इन सभी के प्रयास से ऐसा संभव हो पाया. साथ ही उन्होंने वैज्ञानिकों का भी आभार जताया. उन्होंने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा अभियान है.

मथुरा के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.
मथुरा के अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा.

वैक्सीनेशन में मथुरा और मंडल के लोग सबसे आगे रहे. प्रदेश में भी अच्छी स्थिति रही. कहा कि मथुरा में बचा हुआ वैक्सीनेशन का लक्ष्य जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके लिए उन्होंने कहा कि वह डॉक्टरों से आवाह्न करेंगे कि वह बचे हुए लक्ष्य को भी जल्द पूरा कर लें ताकि सभी कोरोना (corona) से पूरी तरह से मुक्त हो सकें.

ये भी पढ़ेंः प्रियंका गांधी ने प्रतिज्ञा रथ को दिखाई हरी झंडी, कहा - UP में कांग्रेस आई तो बिजली बिल हाफ-कर्ज होगा माफ

वैक्सीनेशन में भागीदारी की रुचि दिखाने पर मथुरा की जनता और सामाजिक संगठनों के प्रति भी उन्होंने आभार जताया. उन्होंने कहा कि जब तक समाज के आखिरी व्यक्ति तक वैक्सीन नहीं पहुंच जाएगी तब तक प्रयास में कोई कमी न छोड़ी जाए.

सभी को वैक्सीन लगवाने के इस अभियान में जुटे रहना है. उन्होंने कहा कि वैक्सीनेशन सभी के लिए बेहद ही जरूरी है. इसे लगवाने के लिए समाज के सभी वर्गों को आगे आना चाहिए. वैक्सीनेशन में अभी तक समाज ने जिस तरह से रुचि दिखाई है वह बेहद ही काबिले तारीफ है. उन्होंने वैक्सीनेशन का लक्ष्य जल्द ही पूरा होने की उम्मीद जताई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.