मथुराः ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा दो दिवसीय दौरे पर वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने वृंदावन में आयोजित होने वाले कुंभ मेला की तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये. कुंभ मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. जिसके चलते निरंतर तैयारियों का जायजा लिया जा रहा है. वहीं ऊर्जा मंत्री ने कृषि बिल को लेकर केंद्र सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की इनकम बिचौलियों से ही होती है. इसलिए वे इसका विरोध कर रहे हैं.
कुंभ मेला की तैयारियों का जायजा
धर्म नगरी वृंदावन में 16 फरवरी से कुम्भ मेला लगने वाला है. मेला को भव्य और दिव्य बनाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशों को देखते हुए प्रशासन तेजी के साथ काम कर रही है. वहीं प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा भी यहां के काम की प्रगति पर नजर बनाये हुये हैं. इसी को देखते हुए शनिवार को ऊर्जा मंत्री कुंभ मेला की तैयारियों का निरीक्षण करने ट्रैक्टर से पहुंच गये. उन्होंने ट्रैक्टर को खुद ड्राइव भी किया और कुम्भ मेला क्षेत्र में चल रहे कामों का निरीक्षण भी किया. इस दौरान ऊर्जा मंत्री ने ऊर्जा मंत्री ने अफसरों को मेला से पहले काम को पूरा करने के निर्देश दिये. इसके साथ ही उन्होंने कृषि बिल पर भी अपनी बात रखी. उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको दर्द इस बात से है क्यों कि केंद्र के लाये बिल से बिचौलिये खत्म हो जायेंगे. जिनसे उनको इनकम होती है. छोटी जोत के किसान पीएम मोदी के साथ हैं. पीएम बिचौलियों को खत्म कर किसानों को स्वावलंबी बनाना चाहते हैं.