मथुरा: प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि लोग अपने गांव को स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बनाएं. श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत अभियान के संकल्प को पूरा करने के लिए आत्मनिर्भर गांव बेहद जरूरी है. 15 फीसदी से कम लाइन लॉस वाले गांवों को 24 घंटे बिजली देने का निर्णय लिया गया है. ताकि स्थानीय स्तर पर रोजगार का सृजन कर गांव को आत्मनिर्भर बनाया जा सके.
प्राथमिकता के आधार पर जर्जर तारों को बदला जाएगा
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार गांवों को 18 घंटे, तहसील को 20 घंटे और जिला मुख्यालय को 24 घंटे बिजली मुहैया करा रही है. सरकार ने फैसला लिया कि है जो ग्राम सभाएं 15 फीसदी से कम लाइन हानियों की सूची में हैं, उनको अविलंब 24 घंटे बिजली हमारी सरकार उपलब्ध कराएगी. प्राथमिकता के आधार पर वहां जर्जर तारों को बदला जाएगा.
ऊर्जा मंत्री ने बताया कि गांव में रोजगार की अपार संभावना है. अगर गांव में लोगों को 24 घंटे बिजली मिले तो निश्चित रूप से गांव का कायाकल्प होगा और हमारे जो प्रवासी मजदूर गांव छोड़कर चले गए थे. आज एक सुनहरा अवसर है कि वह हमारे प्रदेश में आ रहे हैं और यहीं पर हम उनको स्वरोजगार के साधन रोजगार के साधन उपलब्ध कराएं.
मोबाइल चार्जिंग के लिए जाना पड़ता था 5 किलोमीटर दूर
उन्होंने कहा कि सभी उपभोक्ता, सभी ग्राम पंचायत, सभी नौजवान हमारे इस अभियान का हिस्सा बनें. अपने गांव को अपने फीडर को 15 फीसदी से कम लाइन लॉस की सूची में लाएं और 24 घंटे बिजली पाएं. उसके लिए सभी लोग समय पर बिल का भुगतान करें और चोरी पर पूर्णतया अंकुश लगाएं. एक समय ऐसा था उत्तर प्रदेश में जब मोबाइल चार्जिंग के लिए, बैटरी चार्ज करने के लिए पांच-पांच और दस-दस किलोमीटर दूर जाना पड़ता था.
सरकार ने हर गांव में बिजली पहुंचाने का किया काम
श्रीकांत शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से सौभाग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश के हर गांव में बिजली पहुंचाने का काम हमारी सरकार ने किया है. आप आइए जो कमियां रह गई हैं उनको भी पूरा करेंगे और गांव को आत्मनिर्भर बनाने के लिए, आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए हम सरकार के अभियान का हिस्सा बनें. प्रधानमंत्री जी के हाथों को मजबूत करें.
श्रीकांत शर्मा ने वीडियो जारी कर लोगों से की अपील
प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने वीडियो जारी कर लोगों से अपील की है कि वह अपने क्षेत्र में ही रहकर रोजगार कर सकें. इसके लिए लोगों को खुद ही आगे आकर कार्य करना होगा. इसके लिए लोगों को अपने क्षेत्र को 15 फीसदी से कम लाइन हानि की सूची में लाना पड़ेगा. इससे कि उनके क्षेत्र में 24 घंटे बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी. सभी लोगों को समय पर बिल देना चाहिए. सभी लोगों को सरकार के अभियान का हिस्सा बनना चाहिए.