ETV Bharat / state

Encounter In Mathura: देवेंद्र जाट गैंग का हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार - देवेंद्र जाट गैंग

मथुरा में पुलिस ने मुठभेड़ में मंगलवार को एक शातिर हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. इस शातिर बदमाश पर 30 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.

Encounter In Mathura
Encounter In Mathura
author img

By

Published : Mar 15, 2023, 7:20 AM IST

मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी देहात त्रिगुण बिसेन

मथुराः जिले की थाना छाता पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली. मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. वो अकबरपुर शेरगढ़ रोड पर स्थित पिलोहरा बंबा की पटरी पर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. गोली बदमाश के पैर में लग गई.

एसी देहात ने बताया कि पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेंद्र उर्फ नीरज बताया, जो राल का रहने वाला है. अभियुक्त शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर है और देवेंद्र जाट और विनोद जाट गैंग का सदस्य है. बदमाश के ऊपर मथुरा में 30 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, अन्य जनपदों और प्रदेशों में भी बदमाश पर केस दर्ज हैं. पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Kanpur Dehat : पुलिस कस्टडी में हुई बलवंत सिंह की मौत मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल

मुठभेड़ की जानकारी देते एसपी देहात त्रिगुण बिसेन

मथुराः जिले की थाना छाता पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम को बड़ी सफलता मिली. मंगलवार को पुलिस ने मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया. मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया.

एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं. वो अकबरपुर शेरगढ़ रोड पर स्थित पिलोहरा बंबा की पटरी पर आ रहे हैं. सूचना के आधार पर पुलिस ने चेकिंग शुरू की. चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक स्कूटी सवार को रुकने का इशारा किया, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. गोली बदमाश के पैर में लग गई.

एसी देहात ने बताया कि पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेंद्र उर्फ नीरज बताया, जो राल का रहने वाला है. अभियुक्त शातिर किस्म का हिस्ट्रीशीटर है और देवेंद्र जाट और विनोद जाट गैंग का सदस्य है. बदमाश के ऊपर मथुरा में 30 मुकदमे दर्ज हैं. वहीं, अन्य जनपदों और प्रदेशों में भी बदमाश पर केस दर्ज हैं. पुलिस ने मौके से एक स्कूटी, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Kanpur Dehat : पुलिस कस्टडी में हुई बलवंत सिंह की मौत मामले में 8 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.