मथुराः जिले की थाना छाता पुलिस और स्वाट टीम को मंगलवार देर रात बड़ी सफलता हाथ लगी. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने जाल बिछाकर 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश जाबिर को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ भी हुई. इसमें पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. बदमाश को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं, मौके से एक मोटरसाइकिल, एक तमंचा और 6 कारतूस बरामद किया गया.
एसपी देहात त्रिगुण बिसेन ने बताया कि थाना छाता पुलिस और स्वाट टीम को सूचना मिली थी कि बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसके लिए वह गोवर्धन से छाता आ रहा है. सूचना के आधार पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने चेकिंग शुरू की. जब एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर आता हुआ दिखाई दिया, तो पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया. इस पर बदमाश ने फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की. पुलिस की गोली लगने से बदमाश घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसपी देहात के अनुसार, पूछताछ में पकड़े गए बदमाश ने अपना नाम जाबिर बताया, जो पलवल (हरियाणा) का रहने वाला है. इसके ऊपर 25 हजार रुपये का इनाम था. जाबिर पुत्र हसन ने 30 अक्टूबर 2021 को अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर थाना छाता क्षेत्र के बरसाना रोड चौराहे पर चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर फायरिंग कर पुलिसकर्मियों को घायल कर दिया था. इसके बाद सभी बदमाश फरार हो गए. इसके दो अन्य साथी पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं. लेकिन, मुख्य आरोपी जाबिर पुलिस की गिरफ्त से बाहर था, जिसके ऊपर इनाम घोषित किया गया था. अब इस मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः खुद की बंदूक से गोली चलने से सिक्योरिटी गार्ड की मौत, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी