मथुराः जिले में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारी और अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार घोटाले बाजों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हमारी गाढ़ी कमाई जो कि हम अपनी सैलरी में से जमा कर रहे थे. वह सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले में दबा दी गई है. इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कोई भी तैयार नहीं है.
उनका कहना है कि हमें डर हैं कि हमारा पैसा वापस भी मिलेगा या नहीं. कर्मचारियों ने मांग की घोटाला करने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे. सरकार अगर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.