ETV Bharat / state

मथुराः बिजली विभाग के कर्मचारियों के पैसे गुल, सड़कों पर उतरे अधिकारी - electricity department employees protest for gpf and cpf scam

जीपीएफ और सीपीएफ घोटाले के चलते विद्युत विभाग के कर्मचारी और अधिकारी सड़कों पर उतर आए हैं. मथुरा में विद्युत विभाग के कर्मचारी कैंट बिजली घर पर एकत्र होकर हाथों में तख्तियां लेते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन.
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 7:24 PM IST

मथुराः जिले में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारी और अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार घोटाले बाजों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हमारी गाढ़ी कमाई जो कि हम अपनी सैलरी में से जमा कर रहे थे. वह सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले में दबा दी गई है. इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कोई भी तैयार नहीं है.

विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन.
बुधवार को विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हाथों में तख्तियां लिए हुए केंट बिजली घर पर इकट्ठे हुए. यहां से पैदल चलते हुए नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे. वहीं अधिकारी और कर्मचारियों का कहना था कि हमने अपनी सैलरी में से एक एक पाई भविष्य के लिए जमा किया था, लेकिन घोटाले बाजों ने उस राशि को सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले में दबा लिया है. सरकार भी इस पैसे की जिम्मेदारी नहीं ले रही है.

उनका कहना है कि हमें डर हैं कि हमारा पैसा वापस भी मिलेगा या नहीं. कर्मचारियों ने मांग की घोटाला करने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे. सरकार अगर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

मथुराः जिले में विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. साथ ही कर्मचारी और अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारियों का कहना है कि सरकार घोटाले बाजों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. हमारी गाढ़ी कमाई जो कि हम अपनी सैलरी में से जमा कर रहे थे. वह सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले में दबा दी गई है. इसकी जिम्मेदारी लेने के लिए कोई भी तैयार नहीं है.

विद्युत कर्मचारियों का प्रदर्शन.
बुधवार को विद्युत विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हाथों में तख्तियां लिए हुए केंट बिजली घर पर इकट्ठे हुए. यहां से पैदल चलते हुए नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे. वहीं अधिकारी और कर्मचारियों का कहना था कि हमने अपनी सैलरी में से एक एक पाई भविष्य के लिए जमा किया था, लेकिन घोटाले बाजों ने उस राशि को सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले में दबा लिया है. सरकार भी इस पैसे की जिम्मेदारी नहीं ले रही है.

उनका कहना है कि हमें डर हैं कि हमारा पैसा वापस भी मिलेगा या नहीं. कर्मचारियों ने मांग की घोटाला करने वालों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करे. सरकार अगर जल्द से जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.

Intro:मथुरा में विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे .जहां कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की, और कहा कि सरकार घोटाले बाजों पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. हमारी गाढ़ी कमाई जो कि हम अपनी सैलरी में से जमा कर रहे थे. वह सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले में दबा दी गई है, जिसका की कोई भी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार नहीं है.


Body:बुधवार को विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी हाथों में तख्तियां लेते हुए केंट बिजली घर पर एकत्रित होकर पैदल चलते हुए नारेबाजी करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे .जहां विद्युत अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा प्रदर्शन करते हुए सरकार विरोधी नारेबाजी की .वही अधिकारी व कर्मचारियों का कहना था कि हमने अपनी सैलरी में से एक एक पाई जमा कर राशि जमा की थी .लेकिन घोटाले बाजों ने उस राशि को सीपीएफ और जीपीएफ घोटाले में दवा लिया है .वहीं सरकार भी इस पैसे की जिम्मेदारी नहीं ले रही है ,कि यह हमें वापस भी मिलेगा या नहीं. सरकार को जिसके द्वारा भी यह घोटाला अंजाम दिया गया है, उस पर कठोर कार्रवाई करते हुए सलाखों के पीछे उसे भेजना चाहिए .जल्द ही हमारे संबंध में कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया तो उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे.


Conclusion:जीपीएफ और सीपीएफ घोटाले के चलते अब विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारी भारी रोष के चलते सड़कों पर उतर आए हैं. इसी क्रम में मथुरा में विद्युत विभाग के कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा कैंट बिजली घर पर एकत्र होकर हाथों में तख्तियां लेते हुए जिला अधिकारी कार्यालय नारेबाजी करते हुए पहुंचे .जहां उन्होंने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए घोटाले बाजों पर जल्द कार्रवाई करने की मांग करते हुए ,घोटाले में दूबे पैसों की वापसी की सरकार द्वारा जिम्मेदारी लेने की बात कही.
बाइट- एसडीओ अंशुल शर्मा
स्ट्रिंगर मथुरा
राहुल खरे
mb-9897000608
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.