मथुरा: जमुनापार थाना क्षेत्र में विद्युत कर्मचारी और अधिकारियों ने बिजली घर से होली गेट तक मौन जुलूस निकाला. इस दौरान विद्युत कर्मियों ने अपने मुंह पर पट्टियां बांध रखी थीं. बीते दिनों विद्युत विभाग के जेई प्रदीप कुमार की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. इसके बाद से विद्युत कर्मचारियों और अधिकारियों में आक्रोश है. जुलूस के दौरान कर्मचारी हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिए नजर आए.
जानें पूरा मामला:
- मामला जनपद के जमुनापार थाना क्षेत्र का है.
- बीते दिनों जूनियर इंजीनियर की हत्या हुई थी, इसके बाद से कर्मचारियों में गुस्सा है.
- कर्मचारी और अधिकारी 6 दिन से हड़ताल पर हैं और कार्य बहिष्कार कर रहे हैं.
- बुधवार को कर्मचारी और अधिकारियों ने कैंट बिजली घर से होली गेट तक मौन जुलूस निकाला.
- कर्मचारी पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये का मुआवजा और शहीद का दर्जा देने की मांग कर रहे हैं.
शासन हमारी ओर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है. हम पीड़ित परिवार के लिए एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और मृतक को शहीद का दर्जा दिलाने की मांग कर रहे हैं. प्रशासन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है. इसको लेकर हमने मौन जुलूस निकाला है.
- सचिन द्विवेदी, शाखा सचिव