ETV Bharat / state

बुजुर्ग का नग्न शव मिलने से मचा हड़कंप, हत्या की आशंका - मथुरा

मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा वैली के पीछे नाले के पास एक 60 वर्षीय व्यक्ति का नग्न शव मिलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए दिया है. पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है.

बुजुर्ग का नग्न शव मिलने से मचा हड़कंप
बुजुर्ग का नग्न शव मिलने से मचा हड़कंप
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 11:42 AM IST

मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा वैली के पीछे गोविंदपुर कॉलोनी के नजदीक नाले के पास एक 60 वर्षीय व्यक्ति का नग्न शव मिलने से गुरुवार की सुबह हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी. शव को देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा था कि व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंका गया है. वहीं परिजन भी व्यक्ति की हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांठोली गांव का रहने वाले 60 वर्षीय बाबूलाल बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से गायब हो गए थे. गुरुवार की सुबह बाबूलाल का नग्न शव हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाले के पास पड़ा हुआ मिला. घटना की जानकारी तब हुई जब एक स्थानीय 25 वर्षीय युवक घटनास्थल के पास शौच करने के लिए पहुंचा. युवक ने देखा कि नग्न शव पड़ा हुआ है और पास में कुछ कपड़े पड़े हुए हैं. मृतक के सिर में गंभीर चोटों के निशान थे और कानों से खून बह रहा था, वहीं मृतक के पास ही उसका मोबाइल पड़ा हुआ था जो लगातार रिंग कर रहा था.

स्थानीय युवक कलुआ ने जब मृतक का फोन उठाया तो उसके परिजन लाइन पर थे उसने सारी घटना परिजनों को बयां कर दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए और उनके द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं परिजनों ने बाबूलाल की हत्या की आशंका जताई है.

इसे भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी और बच्चों की हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शी ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी युवक कलुआ ने बताया कि वह सुबह शौच के लिए आया था, उसने देखा कि पास में एक व्यक्ति का नग्न शव पड़ा हुआ है और उसके सर में गंभीर चोटों के निशान हैं और कानों से खून बह रहा है. पास में ही उसके कपड़े और मोबाइल पड़ा हुआ है. मोबाइल लगातार रिंग हो रहा था कलुआ ने मोबाइल फोन उठाया और दूसरी तरफ से बात कर रहे परिजनों को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी. जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनके द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

मथुरा: जिले के हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत राधा वैली के पीछे गोविंदपुर कॉलोनी के नजदीक नाले के पास एक 60 वर्षीय व्यक्ति का नग्न शव मिलने से गुरुवार की सुबह हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी. शव को देखकर प्रथम दृष्टया लग रहा था कि व्यक्ति की हत्या कर शव को फेंका गया है. वहीं परिजन भी व्यक्ति की हत्या की आशंका जता रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

क्या है पूरा मामला
दरअसल, जनपद मथुरा के गोवर्धन थाना क्षेत्र के गांठोली गांव का रहने वाले 60 वर्षीय बाबूलाल बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर से गायब हो गए थे. गुरुवार की सुबह बाबूलाल का नग्न शव हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक नाले के पास पड़ा हुआ मिला. घटना की जानकारी तब हुई जब एक स्थानीय 25 वर्षीय युवक घटनास्थल के पास शौच करने के लिए पहुंचा. युवक ने देखा कि नग्न शव पड़ा हुआ है और पास में कुछ कपड़े पड़े हुए हैं. मृतक के सिर में गंभीर चोटों के निशान थे और कानों से खून बह रहा था, वहीं मृतक के पास ही उसका मोबाइल पड़ा हुआ था जो लगातार रिंग कर रहा था.

स्थानीय युवक कलुआ ने जब मृतक का फोन उठाया तो उसके परिजन लाइन पर थे उसने सारी घटना परिजनों को बयां कर दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंच गए और उनके द्वारा इलाका पुलिस को घटना की जानकारी दी गई. जिसके बाद पुलिस द्वारा मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर घटना की जांच शुरू कर दी. वहीं परिजनों ने बाबूलाल की हत्या की आशंका जताई है.

इसे भी पढ़ें-सड़क हादसे में युवक की मौत, पत्नी और बच्चों की हालत गंभीर

प्रत्यक्षदर्शी ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए प्रत्यक्षदर्शी युवक कलुआ ने बताया कि वह सुबह शौच के लिए आया था, उसने देखा कि पास में एक व्यक्ति का नग्न शव पड़ा हुआ है और उसके सर में गंभीर चोटों के निशान हैं और कानों से खून बह रहा है. पास में ही उसके कपड़े और मोबाइल पड़ा हुआ है. मोबाइल लगातार रिंग हो रहा था कलुआ ने मोबाइल फोन उठाया और दूसरी तरफ से बात कर रहे परिजनों को सारे घटनाक्रम की जानकारी दी. जानकारी मिलने के कुछ देर बाद ही परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उनके द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.