मथुराः बलदेव थाना क्षेत्र के तल्फी गढ़ी गांव में उस समय हड़कंप मच गया. जब खेत में से ट्रैक्टर निकालने को लेकर गांव के ही दो पक्ष आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की ओर से जमकर लाठी-डंडे चले और कई राउंड फायरिंग की गई. इस दौरान एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष के फायर झोंक दिया. इस गोलीबारी में लगभग 8 लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराते हुए आरोपी पक्ष के कुछ लोगों को हिरासत में लेकर वारदात की जांच शुरू कर दी.
क्या है पूरा मामला
बलदेव थाना क्षेत्र के तल्फी गढ़ी गांव के रहने वाले जगदीश और दिनेश के बीच खेत से ट्रैक्टर निकालने को लेकर कहासुनी शुरू हो गई थी. कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों की ओर से लाठी-डंडे चलने लगे और पथराव हुआ. इस बीच जगदीश पक्ष के लोगों द्वारा दिनेश पक्ष के लोगों के ऊपर कई राउंड फायरिंग भी की गई.
फायरिग के चलते दिनेश पक्ष के लगभग 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भारी पुलिस बल सहित पहुंच गए. पुलिस को आता देख आरोपी घटना को अंजाम देकर फरार हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराकर घटना की जांच शुरू कर दी है.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जानकारी दी
जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि जनपद मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के तल्फी गढ़ी गांव से गोलीबारी की सूचना प्राप्त हुई. मौके पर आकर जब जानकारी की गई तो यह पता चला कि जगदीश पक्ष और दिनेश पक्ष के बीच में खेत में से ट्रैक्टर निकालने को लेकर विवाद हुआ. इस घटना में 8 लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
इसे भी पढ़ें- वार्डन ने फोन करने से किया मना...तो छात्रा ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
उन्होंने बताया कि मौके का मुआयना करने के बाद इसमें से जो जगदीश पक्ष है. उनके कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है. उनसे पूछताछ चल रही है. मौके पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. इस समय पर वहां पर शांति व्यवस्था व्याप्त है. तहरीर प्राप्त होने पर उचित धाराओं में मुकदमा लिखा जाएगा.