मथुरा: अनुसूचित जाति विकास निगम के चेयरमैन डॉ. लालजी निर्मल एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मायावती से अनुसूचित जाति का मोहभंग हो गया है. अनुसूचित जाति के लोगों के लिए बीजेपी ने लाभकारी योजनाएं बनाई हैं, बीजेपी अनुसूचित जाति की हितैषी है. मायावती ने दलितों को केवल राजनीतिक मोहरा बनाया है, उनका विकास नहीं कराया.
बसपा प्रमुख पर जमकर बरसे डॉ. लालजी निर्मल
- अनुसूचित जाति विकास निगम के चेयरमैन डॉक्टर लालजी निर्मल एक दिवसीय दौरे पर मथुरा पहुंचे. उन्होंने लोगों से मुलाकात की.
- शहर के निजी होटल में प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि मायावती ने दलितों को राजनीतिक मोहरा बनाकर उनका शोषण किया है.
- डॉ. लालजी निर्मल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी दलितों के साथ पूरी तरह से खड़ी हुई है.
- उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के लोगों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने कई योजनाएं बनाई हैं, जिससे दलित वर्ग के लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जा सके.
- दलित समाज के विकास के लिए शौचालय, सिलेंडर और घरों में बिजली दी गई है.
- आजादी के बाद से भारतीय जनता पार्टी ही 'सबका साथ सबका विकास' की ओर तेजी से अग्रसर हो रही है.