मथुरा: जिले में आवारा कुत्तों का आतंक आए दिन बढ़ता ही जा रहा है. शहर के शिव बाला नाथ नगर कॉलोनी में तीन साल के एक बच्चे को चार आवारा कुत्तों ने घेर कर नोंचना शुरू कर दिया. वहीं आस-पास मौजूद लोगों ने बच्चे को छुड़ाया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं कई बार शिकायत दर्ज कराने के बाद भी प्रशासन आंख मूंदे हुए है.
क्या है मामला-
- शहर के पॉश कॉलोनी शिव बाला नाथ नगर में तीन साल के मासूम बच्चे को आवारा कुत्ते नोचते नजर आए.
- वहीं बच्चे की चीख पुकार सुनते ही वहां मौजूद लोग और परिजन मौके पर पहुंचे.
- उन्होंने बच्चे को कुत्तों से छुड़ाया और उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
- अस्पताल में उपचार के बाद बच्चे को छुट्टी दे दी गई.
बच्चा घर के बाहर खेल रहा था. तभी चार आवारा कुत्तों ने उसे घेर लिया और नोचने लगे. बच्चे की चीज सुनते ही सभी लोग मौके पर पहुंचे. घायल बच्चे को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
-सपना, बच्चे की मां