मथुराः रविवार को देर रात जिला कारागार में जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नें कई अधिकारियों के साथ मिलर औचक निरीक्षण किया. इससे जेल परिसर में हड़कंप मच गया. एक घंटे से ज्यादा समय तक यह निरीक्षण चलता रहा. एसएसपी शलभ माथुर ने बताया कि बड़ी ही गहनता से हर एक बैरिकेटिंग की जांच की गई, जिसमें सब कुछ संतुष्टि जनक पाया गया.
डीएम और एसपी ने किया निरीक्षण
- जिलाधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने कई आला अधिकारियों के साथ जेल में निरीक्षण किया.
- हर बैरिकेटिंग की गहनता से जांच हुई, जिसमें एक घंटे से ज्यादा का समय लगा.
- निरीक्षण के दौरान भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौजूद रही.
- औचक निरीक्षण देख कारागार प्रशासन सकते में आ गया.
- निरीक्षण में सब कुछ सही पाया गया.
- एसएसपी शलभ माथुर ने कहा कि समय-समय पर इस तरह के निरीक्षण होते रहेंगे.
- एसएसपी ने बताया कि जेल में क्षमता से अधिक कैदी बंद हैं.