मथुरा: मुड़िया पूर्णिमा मेले में दूरदराज से आए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ रहा है. श्रद्धालु परिक्रमा करने के लिए गोवर्धन पहुंच रहे हैं. इन सब के बीच मेले में सुरक्षा के दावों को लेकर जिला प्रशासन की पोल खुल गई है. प्रशासन ने वाहनों में ओवरलोडिंग बंद करने के कई दावे किये थे, लेकिन श्रद्धालु प्राइवेट वाहन और बसों की छतों पर बैठकर सफर कर रहे हैं.
प्रशासन के दावों की खुली पोल
- जिला प्रशासन ने वाहनों में ओवरलोडिंग बंद करने के कई बार दावे किये थे.
- मुड़िया पूर्णिमा मेले में लाखों श्रद्धालु प्राइवेट वाहन और बसों की छत पर बैठकर सफर कर रहे हैं.
- शहर के गोवर्धन चौराहे के पास परिवहन विभाग ने बसों में चेकिंग करने के लिए एक बूथ बनाया गया है.
- अधिकारियों के सामने से गुजरती कई बसों और वाहनों में ओवरलोडिंग हो रही है.
- पूरे मामले में जब परिवहन विभाग के अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वाहनों में ओवरलोडिंग नहीं हो रही है.
- जबकि अधिकारी के सामने से कई वाहन ओवरलोडिंग किये गुजरते हुए दिखाई दिए.