मथुरा: वृंदावन के परशुराम पार्क में विश्व शांति सेवा चेरिटेबल ट्रस्ट और भागवत वक्ता देवकीनंदन ठाकुर ने कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया. इसमें उन्होंने सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मी और पत्रकारों का पुष्प वर्षा कर उत्साहवर्धन किया. देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स दिन रात एक कर अपनी जान को जोखिम में डालकर देशवासियों की सेवा करने में जुटे हुए हैं.
भागवत आचार्य देवकीनंदन ठाकुर ने कोरोना वॉरियर्स का किया सम्मान. देवकीनंदन ठाकुर ने बताया कि हमारे सेवाकर्मी रात-दिन एक कर मेहनत करते हैं. ये लोग सभी जगहों को स्वच्छ रखते हैं. इसके कारण विश्व सेवा शांति चैरिटेबल मिशन की ओर से उन्हें सम्मानित किया गया है. कोरोना वॉरियर्स के लिए सैनेिटाइजर, मास्क, भोजन आदि की व्यवस्था मिशन की ओर से की गई है. इसके साथ ही प्रशासन का भी स्वागत किया गया, जो दिन-रात मेहनत करके लोगों की सेवा में लगे हुए है.