मथुरा: वृंदावन के वार्ड नंबर-9 के अंतर्गत आने वाली द्वारकेश नगर कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें मजबूरी में गंदा पानी ही पीना पड़ रहा है, जिससे लोगों को तरह-तरह की बीमारियां लग रही है. काफी समय से कॉलोनीवासी नगर निगम मथुरा वृंदावन में शिकायत कर साफ पानी मुहैया कराने की मांग करते चले आए हैं, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक लोगों को साफ पानी नसीब नहीं हो पाया. इससे नाराज कॉलोनी की महिलाओं अपने सिर पर घड़े लेकर नगर निगम मथुरा वृंदावन के कार्यालय पहुंची और कार्यालय पर घड़े फोड़ कर जमकर हंगामा काटा.
प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्हें साफ पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है. पानी इतना दूषित है कि उसे पीकर तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं, लेकिन नगर निगम के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. जिससे परेशान होकर प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर जल्द क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को बहाल किया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- वाराणसी में रेत युक्त पानी पीने को मजबूर हैं लोग