ETV Bharat / state

पानी की समस्या से जूझ रही महिलाओं का अनोखा प्रदर्शन, नगर निगम कार्यालय पर घड़ा फोड़कर जताया विरोध - Demonstration of women on water problem

मथुरा में पीने के पानी की समस्या को लेकर महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन किया. महिलाएं सिर पर घड़े लेकर नगर निगम मथुरा वृंदावन के कार्यालय पहुंची और वहां घड़े फोड़कर अपना विरोध जताया.

प्रदर्शन करती महिलाएं.
प्रदर्शन करती महिलाएं.
author img

By

Published : Aug 4, 2022, 4:15 PM IST

मथुरा: वृंदावन के वार्ड नंबर-9 के अंतर्गत आने वाली द्वारकेश नगर कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें मजबूरी में गंदा पानी ही पीना पड़ रहा है, जिससे लोगों को तरह-तरह की बीमारियां लग रही है. काफी समय से कॉलोनीवासी नगर निगम मथुरा वृंदावन में शिकायत कर साफ पानी मुहैया कराने की मांग करते चले आए हैं, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक लोगों को साफ पानी नसीब नहीं हो पाया. इससे नाराज कॉलोनी की महिलाओं अपने सिर पर घड़े लेकर नगर निगम मथुरा वृंदावन के कार्यालय पहुंची और कार्यालय पर घड़े फोड़ कर जमकर हंगामा काटा.

पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करती महिलाएं.

प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्हें साफ पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है. पानी इतना दूषित है कि उसे पीकर तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं, लेकिन नगर निगम के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. जिससे परेशान होकर प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर जल्द क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को बहाल किया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी में रेत युक्त पानी पीने को मजबूर हैं लोग

मथुरा: वृंदावन के वार्ड नंबर-9 के अंतर्गत आने वाली द्वारकेश नगर कॉलोनी में पिछले कई वर्षों से लोग पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे हैं, जिसके चलते उन्हें मजबूरी में गंदा पानी ही पीना पड़ रहा है, जिससे लोगों को तरह-तरह की बीमारियां लग रही है. काफी समय से कॉलोनीवासी नगर निगम मथुरा वृंदावन में शिकायत कर साफ पानी मुहैया कराने की मांग करते चले आए हैं, लेकिन कई वर्ष बीत जाने के बाद भी आज तक लोगों को साफ पानी नसीब नहीं हो पाया. इससे नाराज कॉलोनी की महिलाओं अपने सिर पर घड़े लेकर नगर निगम मथुरा वृंदावन के कार्यालय पहुंची और कार्यालय पर घड़े फोड़ कर जमकर हंगामा काटा.

पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन करती महिलाएं.

प्रदर्शनकारी महिलाओं का आरोप है कि कई वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक उन्हें साफ पानी मुहैया नहीं कराया जा रहा है. पानी इतना दूषित है कि उसे पीकर तरह-तरह की बीमारियां हो रही हैं, लेकिन नगर निगम के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही है. जिससे परेशान होकर प्रदर्शन किया जा रहा है. अगर जल्द क्षेत्र में पीने के पानी की सप्लाई को बहाल किया जाए नहीं तो आने वाले दिनों में जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- वाराणसी में रेत युक्त पानी पीने को मजबूर हैं लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.