मथुरा: पूर्व कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव की पुत्रवधू और पूर्व पार्षद नंदकिशोर यादव की बेटी अनन्या उर्फ हिना कि उसी के ससुराल में रविवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इसके बाद मृतक महिला के परिजनों ने पति सास ससुर पर दहेज के चलते प्रताड़ित करने और महिला की हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी थी. इस मामले में मृतक महिला के परिजनों का आरोप है कि मृतक महिला के पति माधव यादव के बड़े भाई देवांश यादव आईएएस अधिकारी हैं जो वर्तमान में जम्मू के किश्तवाड़ में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात हैं. वह अपने सहपाठी मथुरा के सीडीओ नितिन गौड़ के सहयोग से मथुरा प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं. आरोप है कि मामले में कार्रवाई नहीं होने दी जा रही है.
सदर बाजार के रहने वाले पूर्व पार्षद नंदकिशोर यादव की बेटी अनन्या की शादी जनपद मथुरा की कोतवाली नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत जनरल गंज के रहने वाले कांग्रेस नेता देवेंद्र यादव के पुत्र माधव यादव से 19 महीने पहले हुई थी. अनन्या के परिजनों का कहना है कि सामर्थ्य के अनुसार काफी दान दहेज देकर अनन्या की शादी माधव से की गई थी. शादी के बाद से ही माधव और उसके परिजनों ने अनन्या को प्रताड़ित करने के साथ ही अधिक दहेज की मांग करनी शुरू कर दी थी. आरोपी पति माधव फाइव स्टार होटल खरीदने के लिए अनन्या पर अपने घर से पैसे लाने का दबाव बना रहा था. माधव के बड़े भाई देवांश यादव आईएएस अधिकारी हैं, जो जम्मू में डिप्टी कमिश्नर के पद पर तैनात हैं, जिसके चलते वह लगातार अनन्या के परिवारी जनों पर दबाव बनाते रहे.
यह भी पढ़ें-कांग्रेस नेता की पुत्रवधू की मौत, परिजनों ने कहा बच्चा न होने पर की हत्या
इसी के चलते 4 दिन पूर्व पति माधव सास मधु और ससुर देवेंद्र यादव ने अनन्या की गला घोट कर हत्या कर दी और घटना को आत्महत्या दिखाने का प्रयास किया. वहीं, जब पीड़ित परिजनों ने पुलिस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की तो पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया. लेकिन कार्रवाई करने से पुलिस कतराती रही, क्योंकि सीडीओ नितिन गौड़ आरोपी पति माधव यादव के बड़े भाई देवांश यादव के बैचमेट हैं, जिन के सहयोग से देवांश यादव मथुरा पुलिस प्रशासन पर प्रभाव बनाकर कार्रवाई नहीं होने दे रहे हैं. वहीं, पिता नंद किशोर यादव ने मांग की कि पुलिस निष्पक्ष होकर मामले की जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करे.