मथुरा: हाईवे थाना क्षेत्र अंतर्गत कुसुम वाटिका का रहने वाला छात्र दो दिन पहले लापता हो गया था. छात्र का शव नहर में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंचकर परिजनों ने शव की शिनाख्त की. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
दरअसल हाईवे थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली कुसुम वाटिका का रहने वाला 18 वर्षीय हेमराज दसवीं की परीक्षा दे रहा था. 22 फरवरी को अपने घर से परीक्षा देने के लिए बाइक से निकला, लेकिन घर नहीं लौटा. देर रात तक वापस नहीं आने पर उसके परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन कुछ पता नहीं चला. इसके बाद परिजनों ने थाने में हेमराज की गुमशुदगी की तहरीर दी.
पुलिस इस मामले में जांच-पड़ताल कर ही रही थी कि 25 फरवरी मंगलवार की सुबह पुलिस ने हेमराज के परिजनों को सूचना दी कि हेमराज का शव मगोर्रा थाना क्षेत्र के अंतर्गत लालपुर गांव के नजदीक नहर में मिला है. सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
इसे भी पढ़ें-वाराणसी में मिले 3500 साल पुराने शिल्पग्राम के निशान, जल्द शुरू होगी पुरातत्व विभाग की खुदाई